Bolat Turlikhanov Cup wrestling Championship 2022(बोलाट तुर्लिखानोव कप कुश्ती प्रतियोगिता 2022)

Bolat Turlikhanov Cup wrestling Championship 2022

(बोलाट तुर्लिखानोव कप कुश्ती प्रतियोगिता 2022)

  •  कजाख्स्तान में आयोजित बोलाट तुर्लिखानोव कप कुश्ती प्रतियोगिता में भारत 12 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा । 
  •  भारत ने  कुल छह स्वर्ण , एक रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक जीते हैं ।
  •  14 पदकों के साथ ईरान पदक तालिका में शीर्ष पर रहा ।
  • भारत के छह स्वर्ण पदकों में से पांच स्वर्ण पदक महिला प्रतिभागियों ने जीते । 
  • 57 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी अहलावत ने स्वर्ण पदक जीता ।
  • 59 किलोग्राम भार वर्ग में सरिता मोर ने  स्वर्ण पदक जीता ।
  • 62 किलोग्राम भार वर्ग में साक्षी मलिक ने  स्वर्ण पदक जीता ।
  • 65 किलोग्राम भार वर्ग में मनीषा ने  सीनियर्स में अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया ।  
  • 68 किलोग्राम भार वर्ग में दिव्या काकरान ने  स्वर्ण पदक जीता ।
  • पुरुष वर्ग में अमन सहरावत ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता । 
  •  बिपाशा ने  72 किलोग्राम ने रजत जीता । 
  • 76 किलोग्राम में पूजा सिहाग ने कांस्य पदक जीता । 
  • 55 किलोग्राम में सुषमा शौकीन ने कांस्य पदक जीता । 
  • 65 किलोग्राम बजरंग पुनिया ने , 125 किलोग्राम में मोहित ग्रेवाल ने और 63 किलोग्राम में नीरज ने कांस्य पदक अपने – अपने नाम किए ।