डूरंड कप(Durand Cup) किस खेल से संबंधित है ?

Q. डूरंड कप(Durand Cup) किस खेल से संबंधित है ?

Ans: फुटबॉल

Explanation :

  •  ‘डूरंड कप’ फुटबॉल खेल से संबंधित है।
  •  डूरंड कप की शुरुआत 1888 में हुई थी।
  •  टूर्नामेंट का नाम इसके संस्थापक मोर्टीमर डूरंड(Sir Mortimer Durand) के नाम पर रखा गया है।
  •  डूरंड कप, भारत में एक वार्षिक घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता है जो पहली बार 1888 में अन्नाडेल(Annadale), शिमला में आयोजित की गई थी।
  •  डूरंड कप को सर्वाधिक बार जीतने वाला टीम मोहन बागान और ईस्ट बंगाल है जिन्होंने 16 बार डूरंड कप को जीता है
  •  2021 डूरंड कप का विजेता गोवा FC  है
  • डूरंड कप  एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट है।
  • डूरंड कप 2023 का 132वां संस्करण 3 अगस्त से शुरू हुआ।