कनाडा के सड़क का नाम संगीतकार एआर रहमान के नाम पर
You are currently viewing कनाडा के सड़क का नाम  संगीतकार एआर रहमान के नाम पर

 कनाडा के मरखम शहर में एक सड़क का नाम  संगीतकार एआर रहमान के नाम पर रखा गया है। 

एआर रहमान के बारे में:

  • एआर रहमान (Allah Rakha Rahman) का पूरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान 
  • एआर रहमान भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार हैं । 
  • इनका जन्म 6 जनवरी, 1967 को चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में हुआ था । 
  • साल 1991 में रहमान ने फिल्मों के लिए म्यूजिक बनाना शुरू किया। 
  • उन्होंने अपनी फिल्म ‘रोजा’ में उन्हें संगीत देने का मौका दिया। 
  • जनवरी 2018 में, उन्हें सिक्किम सरकार के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है।

    

रहमान को दिए गए सम्मान एवं अवार्ड्स :

  • छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 
  • दो ऑस्कर पुरस्कार 2009 में स्लमडॉग मिलियनेयर
  • दो ग्रैमी पुरस्कार
  • एक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 
  • 15 फिल्मफेयर पुरस्कार
  • 17 साउथ फिल्म फेयर पुरस्कार
  • 2010 में,  पद्म भूषण से सम्मानित किया।

ऑस्कर पुरस्कार जितने वाले भारतीय विजेताओं  की सूची

  • भानु अथैया : 1983 में भानु अथैया रिचर्ड एटनबरो की गांधी (1982) ने  फिल्म बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए ऑस्कर जीता .
  • 1992 में, फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को मानद अकादमी पुरस्कार(Honorary Academy Award) से सम्मानित किया गया
  • 2009: स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए रेसुल पुकुट्टी (सर्वश्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण)
  • 2009: स्लमडॉग मिलियनेयर (Best Original Song) के लिए गुलज़ार, ए. आर. रहमान
  • 2009: स्लमडॉग मिलियनेयर (Best Original Score) के लिए ए. आर. रहमान

Leave a Reply