Q.एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड की किस खिलाडी ने तीन स्वर्ण पदक जीता है ?
ANS – विपाशा सिंह
कोयंबटूर में आयोजित एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड की विपाशा सिंह ने 52 किलो भार वर्ग में तीन स्वर्ण पदक व एक रजत पदक जीता
मोहम्मद सखरूद्दीन अंसारी ने 59 किलो भारवर्ग में अलग अलग ईवेंट में दो स्वर्ण पदक जीता
एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 17 जून से शुरू है और 21 जून तक चलेगी ।
दोनों ही खिलाड़ी बोकारो जिले के रहनेवाले हैं तथा ।
कोच देवी प्रसाद चटर्जी से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं ।
झारखंड पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव इंद्रजीत सिंह ने इनको बधाई दी है ।
Daily Updated 2 year Jharkhand Current Affairs ibook For JPSC/JSSC
Note : print नहीं होगा, Open करने के लिए Internet Chahiye