40.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-1)
You are currently viewing 40.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-1)

 

 

40. झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-1)

1. झारखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखण्ड में किस वर्ष भारतीय आम चुनाव का नेतृत्व किया था?

(A) 2008

(B) 2007

(C) 2009

(D) 2010

 

2. झारखण्ड भारतीय संघ का ……….. राज्य है।

(A) 28

(B) 27

(C) 29

(D) 26

 

 3. पारसनाथ की पहाड़ी किस पठार का हिस्सा है?

(A) गिरिडीह

(B) गुमला

(C) सिमडेगा

(D) पाकुड़

 

4. हाल ही में भारत के किस राज्य की सरकार ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) गुजरात

(C) असम

(D) झारखण्ड

 

 5. 2011 की जनगणना के हिसाब से, झारखण्ड राज्य में कितनी प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जाति की है? 

(A) 33.60%

(B) 26.30%

 (C) 52.80%

(D) 18.90%

 

6. डाल्टनगंज शहर झारखण्ड राज्य के किस जिले में स्थित है?

(A) राँची

(B) पलामू

(C) गढ़वा

(D) खूटी

 

7. इनमें से कौन-सा शहर सरायकेला-खरसावां जिले का जिला मुख्यालय है?

(A) सरायकेला

(B) सेराई

(C) सेरे

(D) केला

 

8. खेरवार आंदोलन के साथ कौन जुड़ा हुआ है?

(A) तिलका मांझी

(B) भागीरथ मांझी

(C) सिद्धू-कान्हू

(D) बाबा राम नारायण सिंह

 

9. निम्नलिखित को मिलाएं। 

सूची I ( पुरस्कार)

सूची II (क्षेत्र )

अ. अर्जुन पुरस्कार

1. किसी भी क्षेत्र में

ब. पद्मश्री

2. गैलंटरी

स. अशोक चक्र

3. साहित्य

द. बाल साहित्य पुरस्कार

4. खेल

(A) अ-4, ब-1, स-2, द-3

(B) अ-2, ब-4, स-1, द-3

(C) अ-3, ब-2, स-1, द-4

(D) अ-1, ब-4, स-3, द-2

 

10. किस वर्ष पंख योजना की शुरूआत हुयी थी?

(A) 2016

(B) 2015

(C) 2014

(D) 2017

 

11. जलमणी कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है।

(A) स्कूलों और आंगनबाड़ी को स्वच्छ पेयजल  सुनिश्चित करने के लिए

(B) अस्पतालों को साफ पेयजल सुनिश्चित करने के लिए

(C) सभी गांवों में तालाबों की सफाई सुनिश्चित करने के लिए

(D) प्रत्येक विद्यालय में कम-से-कम एक हस्तचालित नलकूप की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए

12. पीएमएफबीवाई का पूर्ण रूप क्या है?

(A) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

(B) प्रधानमंत्री फसल बचाओ योजना

(C) प्रधानमंत्री फल बीमा योजना

(D) प्रधानमंत्री फल बचाओं योजना

 

13. स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या हो सकती है?

(A) 20

(B) 22

(C) 25

(D) 30

 

14. NPA एक बहुत ही सामान्य शब्द है जिसका उपयोग बैंकिंग उद्योग द्वारा इन दिनों किया जाता है। NPA का पूर्ण रूप क्या है?

(A) गैर निष्पादन संपत्तियाँ

(B) गैर निष्पादन खाते

(C) गैर भुगतान खातेदार

(D) राष्ट्रीय भुगतान प्राधिकरण

 

15. 2017-18 के बजट को विधानसभा में किस वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया था?

(A) रघुवर दास

(B) नीलकंठ सिंह मुण्डा

(C) चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह

(D) चंद्रप्रकाश चौधरी

 

16. झारखण्ड विधानसभा के स्पीकर का नाम क्या है?

(A) दिनेश उरांव

(B) हेमंत सोरेन

(C) रघुबर दास

(D) अर्जुन मुण्डा

 

17. ‘झारखण्ड पंचायती राज अधिनियम’ कब  अस्तित्व में आया था?

(A) 2000

(B) 2001

 (C) 2004

(D) 2006

 

18. झारखण्ड के किस विभाग में गढ़वा और लातेहार जिले आते हैं? 

(A) कोल्हान

(B) दक्षिणी छोटानागपुर

(C) उत्तरी छोटानागपुर

(D) पलामू

 

19. झारखण्ड में “जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान” कहाँ है?

(A) धनबाद

(B) जमशेदपुर

(C) राँची

(D) बोकारो स्टील सिटी

 

 20. अस्थिर लागत में इनमें किसको शामिल नहीं किया गया है?

(A) कच्चा माल

(B) श्रम लागत

(C) मशीनरी ऑयल

(D) किराया

 

21. माइकल जॉन सभागार निम्नलिखित में से कौन-से शहर में स्थित है?

(A) धनबाद

(B) राँची

(C) जमशेदपुर

(D) बोकारो

 

22. निम्नलिखित में से कौन-से शहर को “झरनों  का शहर” भी कहा जाता है?

(A) जमशेदपुर

(B) राँची

(C) धनबाद

(D) बोकारो

 

23. जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) निम्नलिखित शहर में से किस में स्थित है?

(A) राँची

(B) जमशेदपुर

(C) धनबाद

(D) बोकारो

 

24. “मंडा पर्व’ में भगवान  का पूजन किया जाता है?

(A) कृष्णा

(B) विष्णु

(C) गणेश

(D) महादेव

 

25. झारखण्ड की सबसे व्यापक रूप से बोली जाने वाली जनजातीय भाषा कौन-सी है?

(B) संथाल

(D) करमाली

(A) हो

(C) उरांव

 

26. बिहार के मुगल सूबेदार शाइस्ता खान ने पलामू के पराक्रमी शासक प्रताप राय के विरुद्ध पलामू किले पर किस वर्ष में आक्रमण किया और उसे संधि की?

(A) 1641-42

(B) 1763-64

(C) 1674-75

(D) 1811-12

 

 27. किस विद्रोह के परिणामस्वरूप 1833, में एक नए प्रांतीय दक्षिण-पश्चिम सीमांत एजेंसी का गठन हुआ?

(A) कोल विद्रोह

(B) तमाड़ विद्रोह

(C) मांझी विद्रोह

(D) मुण्डा विद्रोह

 

28. बिरसा मुण्डा तकनीकी छात्रवृत्ति जनजातीय विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है।

(A) कला की पढ़ाई हेतु

(B) मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई हेतु

(C) कौशल विकास हेतु

(D) कॉमर्स की पढ़ाई हेतु

 

 29. राँची जिले का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल (वर्ग किमी में) कितना है?

(A) 6769

(B) 8769

(C) 6698

(D) 7698

 

30. निम्न में से किस स्थान का नाम “संथालों के पिता” के नाम पर रखा गया है?

(A) पतरातू

(B) रामगढ़

(C) लुगुबुरू घंटा बाड़ी

(D) हजारीबाग

Leave a Reply