SMP कोलकाता में ब्रिटेन निर्मित पैडल स्टीमर जनता के लिए खुलेगी
UK built paddle steamer to open soon at SMP Kolkata
- ब्रिटेन के डंबर्टन शिपयार्ड(Dumbarton Shipyard) में 1944 में निर्मित ‘पी एस भोपाल(P S Bhopal)’ नामक एक पैडल स्टीमर को श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता (तत्कालीन कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट) द्वारा एक प्रशिक्षण पोत के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
- इसकी लंबाई लगभग 63 मीटर और चौड़ाई 9.2 मीटर है।
- एसएमपी कोलकाता द्वारा पी एस भोपाल(P S Bhopal) जहाज का नवीनीकरण कर इसे जनता के लिए खोलेगी ।
- पी एस भोपाल(P S Bhopal) जहाज का धरोहर के रूप में अहमियत है।