SMP कोलकाता में ब्रिटेन निर्मित पैडल स्टीमर जनता के लिए खुलेगी UK built paddle steamer to open soon at SMP Kolkata

 SMP कोलकाता में  ब्रिटेन निर्मित पैडल स्टीमर जनता के लिए खुलेगी 

UK built paddle steamer to open soon at SMP Kolkata

  • ब्रिटेन के डंबर्टन शिपयार्ड(Dumbarton Shipyard) में 1944 में निर्मित पी एस भोपाल(P S Bhopal)’ नामक एक पैडल स्टीमर को श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता (तत्कालीन कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट) द्वारा एक प्रशिक्षण पोत के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। 
  • इसकी लंबाई लगभग 63 मीटर और चौड़ाई 9.2 मीटर है। 
  • एसएमपी कोलकाता द्वारा  पी एस भोपाल(P S Bhopal) जहाज का नवीनीकरण कर इसे जनता के लिए खोलेगी । 
  • पी एस भोपाल(P S Bhopal) जहाज का  धरोहर के रूप में अहमियत है।

Leave a Reply