बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो (Biotech Startup Expo-2022)
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत का पहला बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो -2022(Biotech Startup Expo-2022) का उद्घाटन करेंगे
- यह प्रदर्शनी दो दिवसीय कार्यक्रम है ।
- इसका आयोजन 9 और 10 जून को जैव प्रौद्योगिकी विभाग और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद – BIRAC द्वारा किया जा रहा है ।
- BIRAC की स्थापना के दस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है ।
- इस प्रदर्शनी का विषय है- ‘ बायोटेक स्टार्टअप नवाचार : आत्मनिर्भर भारत की ओर ।
- यह प्रदर्शनी उद्यमियों , निवेशकों , वैज्ञानिकों , सरकारी अधिकारियों और अन्य हितधारकों को आपस में जोड़ने के लिए एक मंच उपलब्ध कराएगी ।
- यह प्रदर्शनी स्वास्थ्य देखभाल , बायोफार्मा , कृषि , कचरे से कंचन और स्वच्छ ऊर्जा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में जैव प्रौद्योगिकी का उपयोग दर्शाएगी ।
- भारत ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडिंग का टारगेट भी 2030 से 5 साल कम करके अब इसे 2025 कर लिया है।
Biotechnology Industry Research Assistance Council(BIRAC)
- जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC), की स्थापना मार्च 2012 में जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।