BIHAR SI/DAROGA/SERGEANT 02.12.2001

BSSC PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER OF BIHAR SI/DAROGA/SERGEANT 2001 -2019

अवर निरीक्षक उत्पाद (प्रा.) परीक्षा- 02.12.2001

1.इनमें से किसे “भारत का महान वृद्ध पुरुष” इनम कहा जाता है ? 

(A) गोपाल कृष्ण गोखले 

(B) दादा भाई नौरोजी

(C) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी 

(D) मौलाना आजाद 

2. इनमें से किसने “आनन्दमठ’ लिखा ?

(A) विद्यासागर 

(B) मुन्शी प्रेमचन्द 

(C) शरत चन्द्र बोस 

(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी 

3.भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास में, उग्रपंथी (गरमदल) नरमपंथी (ठंडेदल) से अलग कब हुए ?

(A) 1905 ई. 

(B) 1907 ई.  

(C) 1919 ई. 

(D) 1921 ई. 

4. 1905 में, लन्दन में होमरूल सोसायटी की स्थापना किसने की ? 

(A) श्याम कृष्ण वर्मा 

(B) लाला हरदयाल 

(C) सरदार अजीत सिंह

(D) सरदार भगत सिंह 

5. अगस्त, 1942 में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में, बम्बई में कौन-सा प्रस्ताव पारित किया गया था ? 

(A) विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार 

(B) सरकार से असहयोग

(C) पूर्ण स्वतन्त्रता 

(D) भारत छोड़ो आन्दोलन 

6. इनमें से कौन नेता नरमपंथी था ?

(A) बाल गंगाधर तिलक 

(B) दादा भाई नौरोजी 

(C) लाला लाजपत राय 

(D) विपिन चन्द्र पाल 

7. ‘होमरूल लीग की स्थापना किसने की?

(A) श्रीमती एनी बेसेन्ट 

(B) मोहम्मद अली जिन्ना

(C) महात्मा गांधी 

(D) गोपाल कृष्ण गोखले 

8. ‘इण्डियन नेशनल यूनियन’ की स्थापना कब की गई ?  

(A) 1882 ई. 

(B) 1884 ई. 

(C) 1886 ई. 

(D) 1888 ई. 

9. ‘पूर्ण स्वराज्य’ की घोषणा के बाद प्रथम स्वतन्त्रता दिवस कब मनाया गया ? 

(A) 26 जनवरी, 1926 

(B) 26 जनवरी, 1929

(C) 26 जनवरी, 1930 

(D) 26 जनवरी, 1935 

10. भारत में प्रथम अन्तरिम सरकार की स्थापना कब की गई ? 

(A)9 अगस्त, 1945 

(B) 2 सितम्बर, 1946 

(C) 13 अक्टूबर, 1946 

(D) 29 फरवरी, 1947

11. भारतीयों ने साइमन कमीशन का विरोध क्यों किया ? 

(A) लाला लाजपत राय की मृत्यु पर रोष के  कारण 

(B) कमीशन का भारत आगमन अनुचित समय पर होने के कारण 

(C) कमीशन के किसी भी सदस्य का भारतीय न होने के कारण 

(D) कमीशन के प्रस्तावों पर असहमति के के कारण 

12. महात्मा गांधी ने 1932 में आमरण अनशन क्यों रखा ?

(A) ब्रिटिश सरकार द्वारा दलितों के लिए पृथक चुनाव की घोषणा 

(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन विफल रहा । 

(C) कांग्रेस और मुस्लिम लीग में खाई बनी।

(D) इनमें से कोई नहीं 

13. गदर पार्टी की स्थापना किसने की ?

(A) लाला लाजपत राय 

(B) सरदार अजीत सिंह 

(C) लाला लाजपत राय एवं सरदार अजीत सिंह

(D) खान अब्दुल गफ्फार खान 

14. 1942 में कांग्रेस के किस अधिवेशन में भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित किया गया था ? 

(A) कलकत्ता अधिवेशन 

(B) नागपुर अधिवेशन 

(C) बम्बई अधिवेशन 

(D) लाहौर अधिवेशन 

15.भारत का राष्ट्रपति होता है

(A) भारत का वास्तविक शासक 

(B) राज्य का संवैधानिक अध्यक्ष 

(C) राज्य का और सरकार का अध्यक्ष

(D) बहुमत दल का नेता 

16. इनमें से कौन-सी, भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है ? 

(A) वह भारत का नागरिक हो

(B) वह 35 वर्ष से अधिक आयु का हो 

(C) उसमें लोकसभा के सदस्य के लिए निर्धारित सभी योग्यताएँ हो 

(D) वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो

17.आपातकाल की घोषणा संसद में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की जानी चाहिए

(A) एक महीने के अन्दर

(B) दो महीने के अन्दर 

(C) 6 महीने के अन्दर 

(D) एक वर्ष के अन्दर 

18.मंत्रिपरिषद है

(A) कैबिनेट के बिल्कुल समान 

(B) कैबिनेट से छोटा निकाय

(C) कैबिनेट से बड़ा निकाय

(D) किसी तरह कैबिनेट से सम्बन्धित नहीं 

19. राज्यपाल का वेतन किस कोष से आता है ?

(A) भारत की संचित निधि से 

(B) राज्य की संचित निधि से 

(C) राज्य और केन्द्र की संचित निधि से 50 : 50 के अनुपात में

(D) राज्य की आकस्मिक निधि से 

20. भारत का प्रधानमंत्री

(A) सत्तादल का अध्यक्ष हो सकता है 

(B) हमेशा सत्तादल का अध्यक्ष ही होता है 

(C) सत्तादल का अध्यक्ष नहीं हो सकता

(D) इनमें से कोई नहीं 

21. एक व्यक्ति क्या एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है ? 

(A) हाँ

(B) नहीं 

(C) हाँ, अधिकतम 3 महीने की अवधि तक

(D) हाँ, अधिकतम 6 महीने की अवधि तक 

22. सर्वोच्च न्यायालय किसे हटाने के लिए राष्ट्रपति को सिफारिश कर सकता है ?

(A) मंत्रिपरिषद के किसी भी सदस्य को 

(B) संघ लोक सेवा आयोग के सभापति और ति, दूसरे सदस्यों को 

(C) लोकसभा के अध्यक्ष को

(D) इनमें से सभी को 

23. भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की शक्ति का प्रयोग किया जाता है।

(A) केवल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 

(B) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के द्वारा 

(C) भारत के क्षेत्र में सभी न्यायालयों द्वारा 

(D) भारत के राष्ट्रपति द्वारा 

24.राज्यसभा में राज्यों को प्राप्त है

(A) समान प्रतिनिधित्व 

(B) जनसंख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व 

(C) जनसंख्या एवं आर्थिक स्थिति के आधार पर प्रतिनिधित्व

(D) इनमें से कोई नहीं 

25.भारत का संविधान भारत को वर्णित करता है

(A) स्वतंत्र राज्यों का संघ के रूप में 

(B) राज्यों का संघ के रूप में 

(C) एक अर्द्धसंघ के रूप में

(D) इनमें से सभी 

26. भारत में मंत्रिपरिषद के अधिकतर सदस्य लिए जाते हैं

(A) लोकसभा से 

(B) राज्यसभा से 

(C) नौकरशाही से 

(D) अन्तर्राज्यीय परिषद् समिति से

27. मन्त्रिपरिषद के सदस्यों के सामूहिक उत्तरदायित्व का अर्थ है कि वे

(A) भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के प्रति भी उत्तरदायी होते हैं 

(B) लोकसभा और राज्यसभा के प्रति उत्तरदायी होते हैं 

(C) अपने-अपने विभागों के संचालन के लिए व तथा दूसरे विभागों के लिए भी उत्तरदायी होते हैं 

(D) इनमें से सभी 

28. संविधान के किस संशोधन के अन्तर्गत निजी सम्पत्ति का अधिकार मौलिक अधिकारों की सूची से निकाल दिया गया ? 

(A)24 वें 

(B) 42वें

(C) 44वें 

(D) 49वें 

29. 26 सितम्बर, 1995 को 25 किमी. के फासले पर एक विनाशकारी घटना घटी 

(A) धनबाद से 

(B) बरौनी से

(C) पटना से 

(D) गया से 

30. 11 सितम्बर, 2001 को यू. एस. ए. में किस इमारत को आत्मघाती वायुयान हमले में ध्वस्त कर दिया गया ? 

(A) स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी

(B) एम्पायर स्टेट बिल्डिंग 

(C) सीयर्स टॉवर 

(D) वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर 

31. इनमें से किस देश ने विश्व कप फुटबॉल, 2002 के लिए क्वालीफाई नहीं किया है ?

(A) चीन 

(B) दक्षिण कोरिया 

(C) जापान 

(D) सीरिया

32. 2001 में संगीत के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार किसे मिला ? 

(A) आशा भोंसले 

(B) उदित नारायण 

(C) कुमार सानू 

(D) ए. आर. रहमान 

33.28वाँ नया सम्मिलित भारतीय संघ में कौन-सा राज्य है ? 

(A) छत्तीसगढ़ 

(B) झारखण्ड

(C) उत्तरांचल 

(D) विदर्भ 

34. किस भारतीय ने रसायन शास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीता है ? 

(A) प्रो. एच. खुराना 

(B) प्रो. जे. सी. बोस 

(C) प्रो. चन्द्रशेखर

(D) अभी तक किसी ने नहीं 

35. संयुक्त राज्य अमेरिका का उपराष्ट्रपति के नाम बताएँ

(A) रमस्फील्ड 

(B) फिट्जरगाल्ड

(C) राबर्ट मुगाबे 

(D) डिक चेनी 

36. इनमें से किसने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार 8 चार बार प्राप्त किया ? 

(A) हेमामालिनी 

(B) शबाना आजमी 

(C) नरगिस 

(D) इनमें से कोई नहीं

37. किस राज्य के साथ बिछुआ लोक नृत्य सम्बन्धित है ?

(A) असम 

(B) मणिपुर

(C) प. बंगाल 

(D) उड़ीसा 


38. किस उपन्यास को 2000 का बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? 

(A) द ब्लाइंड एसेसिन 

(B) गाइड 

(C) ए पैसेज टू इंडिया

(D) इनमें से कोई नहीं 


39. किस एकमात्र अफ्रीकी नेता को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है ? 

(A) अनवर सादात 

(B) नेल्सन मंडेला

(C) जोमो केन्याटा 

(D) होसनी मुबारक 


40. “लज्जा” उपन्यास का लेखक कौन है ?

(A) शाहबानो 

(B) महादेवी वर्मा

(C) तसलीमा नसरीन 

(D) खालिदा बेगम 


41. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 25 सितम्बर 

(B) 26 सितम्बर

(C) 27 सितम्बर 

(D) 24 सितम्बर 


42. दसवीं पंचवर्षीय योजना प्रारम्भ हो जाएगी

(A) जनवरी 2002 से 

(B) अप्रैल 2002 से 

(C) मार्च 2002 से को

(D) 31 दिसम्बर, 2002 से 


43. किन राज्यों से होकर चम्बल नदी बहती है ? 

(A) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेशराजस्थान

(B) मध्य प्रदेश, गुजरातउत्तर प्रदेश 

(C) राजस्थान, मध्य प्रदेशबिहार

(D) गुजरात, मध्य प्रदेशउत्तर प्रदेश 


44. भूमि से चारों ओर बद्ध (Land locked) कौन-सा राज्य है ? 

(A) गुजरात

(B) आन्ध्र प्रदेश

(C) बिहार

(D) पश्चिम बंगाल 


45. किस राज्य के साथ बिहार की दामोदर घाटी परियोजना में साझेदारी है ? 

(A) मध्य प्रदेश 

(B) उत्तर प्रदेश 

(C) उड़ीसा 

(D) पश्चिम बंगाल 


46.कौन-सा राज्य डाक क्षेत्र “आठ” के अन्तर्गत आता है ? 

(A) उड़ीसा 

(B) बिहार

(C) मध्य प्रदेश 

(D) पश्चिम बंगाल 


47. भारतीय क्षेत्र में दो ज्वालामुखीय द्वीप हैं

(A) कावारत्ती और न्यू मूर 

(B) ग्रेट अंडमान और लिटिल निकोबार 

(C) पम्बन और जैरन

(D) नार्कोन्डम और बैरन 


48. किसी देश का मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से कितने गुणक के अन्तर में रहता है

(A) 120 मिनट के 

(B) 60 मिनट के 

(C) 30 मिनट के 

(D) 4 मिनट के

49. किस राज्य में सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई है? 

(A) मध्य प्रदेश 

(B) उत्तर प्रदेश

(C) कर्नाटक 

 (D) पंजाब 


50. भारत का एक राज्य, जिसे कर्क रेखा दो भागों में नहीं बाँटती हैं, है

(A) उड़ीसा 

(B) गुजरात

(C) पश्चिम बंगाल 

(D) राजस्थान 


51. सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी रहती है

(A) 22 दिसम्बर को 

(B) 21 जून को

(C) 22 सितम्बर को 

(D) 3 जनवरी को 


52. सूर्य और पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी रहती

(A) 4 जुलाई को 

(B) 30 जनवरी को 

(C) 22 दिसम्बर को 

(D) 22 सितम्बर को 


53. कथन (अ): कपास की खेती के लिए भारत की काली मिट्टी सर्वोत्तम मानी जाती है। कारण (ब) यह मिट्टी भारत के प्रायद्वीप क्षेत्र में विकसित हुई है। 

(A) दोनों अ, ब सत्य हैं और ब; अ का कारण है 

(B) दोनों अ, ब, सत्य है, लेकिन ब अ, का कारण नहीं है । 

(C) अ सत्य है, लेकिन ब असत्य हैं 

(D) अ असत्य है, लेकिन ब सत्य है 


54. कथन (अ) : अरावली के पश्चिम में राजस्थान के भाग पूर्वी भागों की अपेक्षा कम वर्षा प्राप्त करते हैं। 

कारण (ब) : अरावली की दिशा दक्षिण पश्चिम मानसून की अरब सागरीय शाखा के मा समानान्तर है। 

(A) दोनों अ, ब सत्य हैं और ब, अ का कारण

(B) दोनों अ, ब सत्य हैं, लेकिन ब, अ का कारण नहीं है 

(C) अ सत्य है, लेकिन ब असत्य है:

(D) अ असत्य है, लेकिन ब सत्य है 


55. जैव क्षेत्रीय भंडारों की स्थापना का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है

(A) प्राणियों की खतरे में पड़ी प्रजातियों का संरक्षण

(B) चीतों और मगरमच्छों का संरक्षण 

(C) कुल जैव विविधता का संरक्षण

(D) वन उत्पादों का अनुकूलतम प्रयोग


56. किस राज्य के साथ बिहार की गंडक परियोजना में साझेदारी है ? 

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) मध्य प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल 

(D) उडीसा 


57. प्रसिद्ध चीनी तीर्थ यात्री फाह्यान ने इसके शासन काल में भारत की यात्रा की

(A) चन्द्रगुप्त प्रथम 

(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय 

(C) रामगुप्त 

(D) श्रीगुप्त

58.अजन्ता की चित्रकारी इन कथाओं को चित्रण करती है

(A) रामायण 

(B) महाभारत

(C) जातक 

(D) पंचतंत्र 


59. ‘विहार’ शब्द का अर्थ है

(A) पर्यटन 

(B) बौद्धत्व

(C) स्वर्ग 

(D) इनमें से कोई नहीं 


60. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे

(A) पशुपति की 

(B) इन्द्र व वरुण की

(C) ब्रह्मा की 

(D) विष्णु की 


61. बिहार समृद्ध है

(A) उद्योगों में 

(B) हस्तकला में

(C) खनिजों में 

(D) तकनीकी में 


62. जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा दूसरा राज्य

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) बिहार 

(C) महाराष्ट्र 

(D) पश्चिम बंगाल 


63. बिहार के कौन-से तीन जिले पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित हैं ? 

(A) रोहतास, औरंगाबाद, गया

(B) भागलपुर, मधेपुरा, खगड़िया 

(C) कटिहार, पूर्णियाँ, किशनगंज 

(D) इनमें से कोई नहीं 


64. बिहार के कौन-से दो जिले झारखंड से सीमा बनाते हैं ?

(A) मुंगेर, गया 

(B) भोजपुर, जहानाबाद

(C) सीवान, सारण 

(D) बेगूसराय, खगड़िया 


65. बिहार के कौन-से दो स्थान पेय पदार्थ और प्लास्टिक उद्योग के लिए अलग-अलग से जाने जाते हैं

(A) गया व कटिहार 

(B) बोकारो व राँची

(C) भागलपुरकोडरमा 

(D) इनमें से कोई नहीं 


66. हर्यक नरेश बिम्बिसार की राजधानी थी

(A) वैशाली 

(B) उज्जैन 

(C) राजगीर या गिरिव्रज 

(D) चम्पा 


67. भारत में प्रथम सिक्के कहाँ चलन में लाए गए?

(A) मध्य भारत 

(B) पश्चिम भारत 

(C) दक्षिणी भारत 

(D) बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश 


68.हर्ष ने अपनी राजधानी परिवर्तित की ? 

(A) थाणेश्वर से कन्नौज 

(B) दिल्ली से देवगिरि 

(C) कम्बोज से कन्नौज

(D) वल्लभी से दिल्ली


69. किस वर्ष को भारत में आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया का आरम्भ काल माना जाता है ?

(A) 1971

(B) 1981 

(C) 1991 

(D) 1951

70. भारतीय प्रायद्वीप का कौन-सा शहर 8° अक्षांश से निकटतम है ? 

(A) तूतीकोरिन 

(B) नागरकोइल

(C) कन्याकुमारी 

(D) रामेश्वरम 


71. इनमें से कौन मिश्रधातु नहीं है ?

(A) इस्पात 

(B) जिंक

(C) पीतल 

(D) कांसा 


72. इनमें से किसमें प्रोटीन सर्वाधिक होता है ? 

(A) चावल 

(B) मकई 

(C) मूंगफली 

(D) सेब 


73. इनमें से कौन सबसे प्राचीन प्राणी है ?

(A) मछली 

(B) बैक्टीरिया

(C) डायनोसोर 

(D) कौवा 


74. नमक मिलाने से खाद्य पदार्थों का संरक्षण होता है, क्योंकि यह 

(A) उसकी अम्लता बढा देता है 

(B) उसे क्षारीय वातावरण देता है 

(C) कोशों से पानी खींच लेता है

(D) उसका तापमान घटाता है 


75. मरुस्थल के पौधों के लिए अधिक संभावना है

(A) उनकी पत्तियाँ बड़ी और चौरस हों 

(B) उनकी जड़ें छोटी हो । 

(C) उनकी पत्तियाँ छोटी हों

(D) उनमें अधिक संख्या में स्टोमाटा हों 


76. इनमें से कौन-सा कृत्रिम रेशा है ?

(A) ऊन 

(B) नाइलॉन 

(C) रूई 

(D) रेशम 


77. इनमें से कौन न्यूनतम अभिक्रियाशील है ? 

(A) Fe

(B) Na 

(C) Cu 

(D) Al 


78. इनमें कौन उर्वरक नहीं है ?

(A) अमोनिया 

(B) यूरिया

(C) डी.डी.टी. 

(D) अमोनियम नाइट्रेट 


79. इनमें से कौन अनाज वाला पौधा नहीं है ?

(A) गेहूँ 

(B) पाट 

(C) धान 

(D) मकई 


80. इनमें से कौन ज्योतिहीन बॉडी है ?

(A) ग्रह 

(B) तारा 

(C) गैलेक्सी 

(D) तारामंडल 


81. इनमें से कौन संक्रामक रोग नहीं है ?

(A) मलेरिया 

(B) हैजा

(C) कैंसर 

(D) एंथ्रेक्स 


82. इनमें से कौन अकार्बनिक यौगिक है ?

(A) ऐल्कोहॉल 

(B) इस्टर

(C) अमोनिया

(D) मिथेन 


83. इनमें से कौन रासायनिक प्रक्रिया नहीं है ?

(A) दूध से आइसक्रीम बनना 

(B) दूध से दही बनना 

(C) दही से घी निकालना 

(D) दूध से मक्खन निकालना

84. इनमें से कौन काँच का महत्त्वपूर्ण घटक है ?

(A) CaO 

(B) MgO

(C) SiO2 

(D) CaCO3 


85. इनमें से कौन-सा रजत लवण फोटोग्राफी में प्रयुक्त होता है ? 

(A)AgCl 

(B)AgNO3

(C)AgF 

(D)AgBr


86. एक रेडियोधर्मी तत्त्व का अर्धआयु 6 महीना है। मूल सांद्रता का 1/16 वाँ हिस्सा होने में समय लगेगा

(A) 1 वर्ष 

(B) 16 वर्ष

(C) 2 वर्ष 

(D) 8 वर्ष 


87. माइक्रो आर्गेनिज्मों, जो सजीव और निर्जीव जगत की सीमा रेखा पर हैं, वे हैं

(A) जीवाणु 

(B) फंगी

(C) विषाणु 

(D) शैवाल 


88. इनमें से कौन-सा पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं है ? 

(A) यकृत 

(B) पित्ताशय 

(C) कॉर्निया 

(D) आँत 


89. अस्थि का एक मुख्य खनिज तत्त्व है

(A) Ca

(B) Mg 

(C) Fe

(D) S 


90. आकाश के नीले रंग का कारण है, प्रकाश का

(A) परिक्षेपण 

(B) विवर्तन

(C) प्रकीर्णन

(D) व्यतिकरण 


91. निम्न में से कौन-सा कोलॉइड नहीं है ?

(A) धुआँ 

(B) क्लोरोफिल 

(C) रूबी ग्लास 

(D) दूध 


92.निम्न में से किसके उत्सर्जन से किसी तत्त्व का परमाणु क्रमांक एक बढ़ता है ? 

(A) 𝝱 -कण 

(B) 𝜶 -कण

(C) प्रोटॉन 

(D) न्यूट्रॉन 


93. टेलीविजन के पर्दे पर चित्र किसके बमवर्षण के कारण बनते हैं ? 

(A) इलेक्ट्रॉन 

(B) एक्स-रे 

(C) गामा-रे 

(D) पराबैंगनी किरणें 


94.आकाशगंगा है

(A) सौरमंडल का एक ग्रह 

(B) शनि का एक उपग्रह 

(C) गैलेक्सी

(D) मंगल और वृहस्पति के बीच क्षुद्रग्रहीय पट्टी 


95. इनमें से कौन सबसे लम्बे तरंगदैर्ध्य की विकिरण

(A) माइक्रो तरंगें 

(B) दृश्य क्षेत्र का प्रकाश

(C) पराबैंगनी किरणें 

(D) एक्स-रे 


96. विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का निकटतम प्राणी है

(A) गाय 

(C) हिरण 

(D) बाघ

(B) बंदर

97. निम्नलिखित में से कौन अदिश राशि है ? 

(A) वेग 

(B) बल

(C) शक्ति 

(D) चुम्बकीय प्रेरण 


98. किस रंग की सतह ताप विकिरण का सर्वोत्तम विकिरक है ? 

(A) श्वेत 

(B) काला 

(C) लाल 

(D) पीला 


99. पानी का घनत्व अधिकतम किस तापमान पर होता है ? 

(A) 0°C 

(B) 4°C 

(C)20°C

(D) उपर्युक्त में किसी पर नहीं 


100. विद्युत का सबसे अच्छा चालक है

(A) Fe

(B) Si

(C) Cu 

(D) सिरामिक 


101. काँच है एक प्रकार का

(A) अतिशीतित द्रव 

(B) पॉलिमर 

(C) क्रिस्टल 

(D) धातु


102. ट्रांजिस्टर बनाने में किस मूल पदार्थ का उपयोग होता है ?

(A) धातु 

(B) अर्धचालक

(C) अतिचालक 

(D) विद्युतरोधी 


103. भूकंप किस पैमाने पर नापा जाता है ?

(A) जूल. 

(B) कैलोरी

(C) रिक्टर 

(D) टेस्ला 


104. किस यंत्र का काम डायनेमो के कार्य का उलटा होता है ? 

(A) ट्रांसफॉर्मर 

(B) मोटर

(C) रेफ्रीजरेटर 

(D) जेनरेटर 


105. ओजोन की परत हमारी रक्षा करती है

(A) अवरक्त विकिरण से 

(B) पराबैंगनी विकिरण से 

(C) दृश्य विकिरण से

(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं 


106. कौन-सा ग्रह जीवन धारण करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ? 

(A) बृहस्पति 

(B) शुक्र

(C) नेपच्यून 

(D) मंगल 


107. चलती गाड़ी के डिब्बों में हवा प्रवेश करती है। इसकी व्याख्या आधारित है

(A) आर्किमिडीज के प्रमेय पर 

(B) बरनौली के प्रमेय पर 

(C) टॉरिसेली के प्रमेय पर

(D) पास्कल के सिद्धान्त पर 


108. पदार्थ का घनत्व अधिकतम होता है

(A) न्यूक्लीयस में 

(B) परमाणु में

(C) अणु में 

(D) क्रिस्टल में 


109. कपड़ा धोने के लिए सबसे उपयुक्त होता है

(A) समुद्र का पानी 

(B) नंदी का पानी 

(C) भौम जल 

(D) वर्षा का पानी

110. निम्न में से कौन-सा बल पृथ्वी पर मुक्त रूप से गिरते हुए पिंड पर नहीं कार्य करता है ? 

(A) गुरुत्वा 

(B) श्यान

(C) उत्प्लावन 

(D) अभिकेन्द्र 


111. समुद्र में ज्वारीय तरंगों का कारण होता है

(A) पृथ्वी की गति 

(B) चन्द्रमा का गुरुत्वीय आकर्षण 

(C) सूर्य का गुरुत्वीय आकर्षण

(D) हवा का बहना 


112. बीजों के अंकुरण में कौन-सा महत्वपूर्ण कारण नहीं होता है ? 

(A) हवा 

(B) नमी

(C) उपयुक्त तापमान 

(D) सूर्य की रोशनी 


113. किस दूध में लैक्टोज शक्कर का प्रतिशत सर्वाधिक होता है ? 

(A) गाय का दूध 

(B) बकरी का दूध

(C) स्त्री का दूध 

(D) उपर्युक्त सभी में 


114. तंत्रिका आवेग का संचार होता है

(A) भौतिक प्रक्रिया 

(B) रासायनिक प्रक्रिया

(C) जैविक प्रक्रिया 

(D) टेलीफोनिक प्रक्रिया 


115. निम्नलिखित में से कौन-सा पहले पचता है ?

(A) पानी 

(B) बीयर

(C) कार्बोहाइड्रेट 

(D) प्रोटीन 


116. पौधों को जल उपलब्ध होता है

(A) आर्द्रता जल 

(B) केशिका जल 

(C) गुरुत्वीय जल

(D) रासायनिक रूप से परिबद्ध जल 


117. विकास का प्रारंभिक बल है

(A) अनुकूलन 

(B) प्राकृतिक वरण 

(C) उत्परिवर्तन 

(D) पूर्ति 


118. द्वि-आधारी संख्या प्रणाली में अंक होते हैं

(A) 0, 1 

(B) 0,1, 2 

(C)0 से 9 

(D) इनमें से कोई नहीं 


119. फसलों का आवर्तन जरूरी होता है

(A) भिन्न प्रकार के फसल पाने के लिए 

(B) जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए

(C) खनिजों की मात्रा बढ़ाने के लिए:

(D) प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने के लिए 


120. निम्न में से किसके लिए बायोगैस एक उचित स्थानापन्न हो सकता है ? 

(A) जलावन की लकड़ी 

(B) पेट्रोलियम और तेल 

(C) कोयला 

(D) चारकोल


121. पानी शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि

(A) यह एक अच्छा विलायक है 

(B) यह शरीर के अंगों को ठंडा रखता है

(C) यह प्रजनन में सहायक है । 

(D) उपर्युक्त सभी कारणों के लिए

122. रूधिर वर्ग AB वाला दाता (Donor) खून दे सकता है, उस व्यक्ति को जिसका रूधिर वर्ग है

(A)A 

(B)B 

(C)AB

(D) O


123. निम्न में से कौन कीट नहीं है ? 

(A) मक्खी 

(B) मच्छर 

(C) खटमल 

(D) मकड़ी 


124. जब एक पिंड अपने प्राकृतिक आवृत्ति के साथ कंपन करता है, तो इसे कहा जाता है कि यह

(A) अनुनाद में है 

(B) मुक्त कंपन करता है 

(C) आरोपित कंपन करता है

(D) अनुनादी कंपन करता है 


125. भारत में मिथेन का एक बड़ा स्रोत है

(A) धान का खेत 

(B) गेहूँ का खेत

(C) गन्ने की खेती 

(D) फलों के बगीचे 


126. यदि एक तारा पृथ्वी की ओर गतिमान है, तो स्पेक्ट्रमी रेखाएँ किस ओर स्थानापन्न होती हैं ? 

(A) लाल 

(B) अवरक्त

(C) नीला 

(D) हरा 


127. इनमें से कौन ऊर्जा का इकाई नहीं है ?

(A) अर्ग

(B) जूल

(C) न्यूटन 

(D) इलेक्ट्रॉन-वोल्ट 


128. निम्नलिखित में से कौन सबसे भारी ग्रह है ? 

(A) पृथ्वी 

(B) शनि

(C) मगल

(D) शक्र


129. निम्नलिखित में से कौन-सा धातु नहीं है ?

(A) Hg 

(B) Mg 

(C) Pb

(D) P 


130. निम्न में से किस पदार्थ का घनत्व अधिकतम होता है ? 

(A) पानी 

(B) काँच

(C) ताँबा 

(D) ऐलुमिनियम 


131. निम्न में से कौन-सी राशि, आयतन को स्थिर रखते हुए गैस को गर्म करने पर, नहीं बढ़ती ? 

(A) अणुओं का माध्य वेग 

(B) अणुओं का वर्ग-माध्य मूल वेग 

(C) गैस का दाब

(D) अणुओं का सर्वाधिक प्रसंभाव्य वेग 


132. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ? 

(A) हवा 

(B) पानी

(C) काँच 

(D) शून्य 


133. निम्न में से कौन-सा तरंगदैर्ध्य दृश्य प्रकाश क तरंगदैर्ध्य क्षेत्र में पड़ता है ? 

(A) 10  

(B) 100 

(C) 5000  

(D) 9000  


134. डायनेमो का सिद्धान्त आधारित है

(A) ऐम्पियर के नियम पर, 

(B) फैराडे के नियम पर, 

(C) गाउस के नियम पर 

(D) कूलॉम के नियम पर

135. निम्नलिखित में से कौन-सा कण परमाणु में नहीं होता है ? 

(A) इलेक्ट्रॉन 

(B) प्रोटॉन

(C) न्यूट्रॉन 

(D) न्यूट्रिनो 


136. गामा-रे मूलतः होता है

(A) इलेक्ट्रॉन 

(B) फोटॉन

(C) प्रोटॉन 

(D) न्यूट्रॉन 


137. एक लघु चुम्बक से लम्बी दूरी पर चुम्बकीय प्रेरण परिवर्तित होता है 

(A) 1/r की तरह 

(B) 1/r2 की तरह

(C) 1/r3 की तरह

(D) उपर्युक्त में से किसी तरह नहीं 


138. सूर्य से उत्सर्जित ऊर्जा का स्रोत है

(A) सूर्य का तापमान 

(B) न्यूक्लीयर अभिक्रियाएँ 

(C) रासायनिक अभिक्रियाएँ

(D) सूर्य की गुरुत्वीय ऊर्जा 


139. अभिक्रिया A → B में, अभिकारकों की सांद्रता चार गुना बढ़ाने पर अभिक्रिया की दर दोगुनी बढ़ती है, तो अभिक्रिया की कोटि (ऑर्डर)

(A) 0

(B) 2

(C) 1 /2 

(D) 4 


140. समतापमंडलीय ओजोन परत का प्राकृतिक विलय गर्त (Sink) है

(A) SO2

(B) HCF 

(C) फ्रिऑन्स

(D) समुद्रो का सल्फर फ्लक्स

Leave a Reply