Q. बिल तथा मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के द्वारा स्थापित कार्यक्रम AVAHAN (आवाहन) किसके प्रतिरोध के लिए कार्यरत है ?
Ans: एच.आई.वी. / एड्स की
Explanation :
-
एच.आई.वी. / एड्स की बीमारी के रोकथाम के लिए ‘बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउण्डेशन द्वारा भारत में AVAHAN (आवाहन) नामक कार्यक्रम चलाया गया।
-
2003 में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने एचआईवी रोकथाम कार्यक्रम, इंडिया एड्स इनिशिएटिव, शुरू किया था ।
-
बाद में इसे आवाहन नाम दिया गया।
-
AVAHAN (आवाहन) ने भारत के 6 राज्यों में काम करना शुरू किया
-
ये छह राज्य हैं :तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड और मणिपुर.