झारखण्ड राज्य में प्रशासनिक संरचना
मुख्य सचिव
(Chief Secretary)
विभागीय सचिव
(Secretary of Departments)
विशेष सचिव /अतिरिक्त सचिव/संयुक्त सचिव/उप सचिव/अवर सचिव
(Special Secretary / Additional Secretary / Joint Secretary)
प्रमण्डलीय आयुक्त
(Commissioner)
उपायुक्त (Deputy Commissioner)
अनुमंडल पदाधिकारी (Sub-Divisional Officer)
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी / अंचलाधिकारी
(Block Development Officer / Circle Officer)
प्रखण्ड स्तरीय निरीक्षक / अंचल निरीक्षक
ग्राम-स्तरीय कार्यकता / राजस्व कर्मचारी
झारखण्ड राज्य में पुलिस संरचना
महानिदेशक
(Director General of Police – DGP)
अपर महानिदेशक
(Additional Director of Police – ADG)
महानिरीक्षक
(Inspector General – IG)
उप महानिरीक्षक
(Deputy Inspector General – DIG)
आरक्षी अधीक्षक
(Superintendent of Police – SP)
आरक्षी उपाधीक्षक /अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
(Deputy Superintendent of Police – DSP / Sub-Divisional Police Officer – SDPO)
आरक्षी निरीक्षक
(Inspector of Police)
आरक्षी अवर निरीक्षक / थाना प्रभारी
(Sub Inspector of Police / Thana-in-Charge)
सहायक अवर निरीक्षक
(Assistant Sub Inspector – ASI)
हवलदार
(Hawaldar)
सिपाही
(Constable)
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
- राज्य में सर्वाधिक प्रखण्ड वाले तीन जिले
- राज्य में सर्वाधिक जिला वाला प्रमण्डल उत्तरी छोटानागपुर (7 जिला) है।
- राज्य में सबसे कम जिला वाला प्रमण्डल पलामू एवं कोल्हान (दोनों में तीन-तीन जिले) हैं।
- राज्य के सभी जिलों का मुख्यालय जिला के नाम पर ही है। केवल निम्न जिलों के मुख्यालय जिले के नाम से भिन्न हैं: