Abua Aawas Yojana (अबुआ आवास योजना)
You are currently viewing Abua Aawas Yojana (अबुआ आवास योजना)
jharkhand-current-affairs

अबुआ आवास योजना (Abua Aawas Yojana): हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दौरान अबुआ आवास योजना का उद्घाटन 15 अगस्त 2023 को रांची के मोरहाबादी में किया गया।
इस योजना के तहत राज्य के जरूरतमंद लोगों को तीन कमरे का आवास दिया जाएगा। आगामी दो वर्ष में लगभग 15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर राज्य सरकार अपनी निधि से अपने जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध करवाएगी।

15 अगस्त 2023 को झारखण्ड पुलिस के 17 कर्मियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया गया ।

झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड के 7 जिलों के OBC को EWS में आरक्षण दिया जाएगा। ये सात जिले है – लोहरदग्गा , गुमला , सिमडेगा , पश्चिमी सिंघभूम , दुमका ,लातेहार और खूंटी

रांची में 27 अक्टूबर से Asian Women’s Hockey Championship का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply