भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की 38वीं मंत्री स्तरीय बैठक 25 अगस्त, 2022 को नई दिल्ली में हुई।
- बैठक का उद्देश्य दोनों देशों में मौजूद नदियों के जल को साझा करना, बाढ़ के आंकड़ों को साझा करना, नदी के प्रदूषण को रोकना, नदियों में गाद जमा होने व उसके प्रबंधन पर संयुक्त अध्ययन करना, नदियों के तटों की सुरक्षा के लिये कार्य करना आदि शामिल था।
- भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग का गठन 1972 में किया गया था।
- भारत-बांग्लादेश ने कुशियारा नदी के पानी को अंतरिम तौर पर साझा करने के लिये समझौता
कुशियारा नदी
- कुशियारा नदी भारत-बांग्लादेश सीमा में एक distributary river है
- बराक नदी दो नदियों कुशियारा और सूरमा(Kushiyara and Surma ) में विभाजित होती है।
फेनी नदी
- फेनी नदी भारत के दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश और त्रिपुरा राज्य में बहती है।
- फेनी नदी दक्षिण त्रिपुरा जिले से निकलती है और सबरूम शहर से होकर बांग्लादेश में प्रवेश करती है।