झारखण्ड वनरक्षी नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा – 24-05-2015
1. इनमें से कौन-सा कोयला क्षेत्र झारखण्ड में नहीं है?
(A) सिंगरौली
(B) झरिया
(C) हूटर
(D) औरंगा
2. इनमें से कौन-सा औद्योगिक कस्बा छोटानागपुर पठार पर स्थित है?
(A) भिलाई
(B) राँची
(C) आसनसोल
(D) इनमें कोई नहीं
3. झारखण्ड के उत्तर में कौन-सा राज्य स्थित है?
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा
4. झारखण्ड …………… के लिए प्रसिद्ध है?
(A) खेल सामग्री
(B) मोती
(C) कोयले की खान
(D) सोने की खान
5. झारखण्ड में कितने जिले हैं?
(A) 12
(B) 14
(C) 18
(D) 24
6. झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) रघुवर दास
(B) अर्जुन मुण्डा
(C) शिबू सोरेन
(D) बाबूलाल मरांडी
7. इनमें से कौन-सी नदी छोटानागपुर पठार में नहीं बहती है?
(A) दामोदर
(B) उत्तर कोयल
(C) दक्षिणी कोयल
(D) महानदी
8. झारखण्ड के पहले राज्यपाल कौन थे?
(A) श्री प्रभात कुमार
(B) शिबू सोरेन
(C) अर्जुन मुण्डा
(D) मधु कोड़ा
9. इनमें से कौन-सा मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी झारखण्ड का है?
(A) एम. एस. धोनी
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) राहुल द्रविड़
(D) रोहित शर्मा
10. इनमें से कौन-सी भाषाएँ झारखण्ड में नहीं बोली जाती है?
(A) हिन्दी
(B) संथाल
(C) मंडारिन
(D) तेलुगु