JULY 2022 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
UPDATED UPTO 9 JULY
-
झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के द्वारा लोहरदगा जिले मे 100 बेड का एक मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की गई है
-
नीति आयोग के द्वारा जून महीने मे जारी डेल्टा रैंकिंग में झारखंड पूरे देश में पहले स्थान पर रहा है
-
3 जुलाई : अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस
-
झारखंड में पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण अधिनियम 2001 अधिनियमित किया गया था
-
झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ सैमसंग संजय टोप्पो बने हैं
-
रामगढ़ के पहलवान आदित्य कुमार गौरव ने अंडर 15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को कांस्य पदक दिलाया ।
-
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतनेवाले वे झारखंड के पहले पहलवान बने ।
-
बहरीन में चल रही इस प्रतियोगिता में आदित्य ने 48 किलो कैटेगरी में यह पदक जीता ।
-
झारखंड में 2000 नए आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे
-
high-speed Vande Bharat Express between Ranchi (Hatia)and Howrah
-
हर घर जल पहुंचाने की प्लानिंग करने वाला झारखंड पहला राज्य बना है
-
झारखंड में पहला Idea Lab की स्थापना BIT Meshra में किया गया है
-
झारखंड के 6 जिलों में नगर वन योजना की शुरुआत 8 जुलाई से की जाएगी
-
झारखंड के सिमडेगा जिले में झारखंड का पहला गरिमा परीकेंद्र की शुरुआत की गई है
-
इस केंद्र में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला बुजुर्ग बच्चों या फिर मानव तस्करी से पीड़ित लोगों को रखा जाएगा
-
झारखंड में 1-14 जुलाई तक राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा
-
इससे “स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग” के द्वारा शुरू किया गया है
-
झारखंड का गिरिडीह जिले को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा
-
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने के मामले में झारखंड पूरे भारत में दसवें स्थान पर है , जबकि इसमें उड़ीसा पहले स्थान पर है
-
उपलब्धता के मामले मेंझारखंड पहले स्थान पर है
-
Indian सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए जमशेदपुर के फुटबॉल खिलाड़ी अमृत गोपे को बेंगलुरू FC ने खरीदा है
-
अमृत गोपे गोलकीपर है
-
इंग्लैंड में आयोजित होने वाला कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय लान बॉल टीम में झारखंड के 5 खिलाड़ियों का चयन किया गया है
-
इनमें रूपा रानी ,सुनील बहादुर ,चंदन कुमार ,दिनेश कुमार और लवली चौबे का चयन किया गया है
-
काम्या कीर्तियन ने उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली को फतह किया है
-
माउंट देनाली में फतह करने वाली यह सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई है
-
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद में 512.14 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन 4 जुलाई को किया
-
पश्चिमी सिंहभूम की फुटबॉलर खुशबू कुमारी का चयन अंडर 17 भारतीय महिला फुटबॉल टीम में हुआ है
-
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत झारखंड के शिक्षण संस्थानों को NAAC की मान्यता के लिए वर्ष 2023 तक का समय दिया गया है
-
NAAC मान्यता मिलने से शिक्षण संस्थानों को केंद्र के द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी
कारोबार सुगमता रैंकिंग 2022 ( ईज ऑफ डूइंग बिजनेस )
-
जारीकर्ता – वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
-
कारोबार सुगमता रैंकिंग 2022के तहत प्रबल संभावना वाले सात राज्यों में अब झारखंड भी शामिल हो गया है ।
-
कारोबार सुगमता रैंकिंग 2022मेंराज्यों को चार श्रेणियों में बांटा है ।
-
सबसे सफल राज्य
-
सफल राज्य
-
आकांक्षी राज्य – झारखंड
-
उभरते कारोबारी परिवेश वाले राज्य
-
सबसे सफल राज्य – व्यापार सुधार कार्य योजना 2020 को लागू करने के मामले में राज्यों और केंद्र शासमित प्रदेशों की रैंकिंग में आंध्र प्रदेश, गुजरात और तेलंगाना सबसे सफल प्रदेशों की श्रेणी के अंतर्गत शीर्ष सात में शामिल हैं।
-
सफल राज्य – हिमाचल प्रदेश , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , ओड़िशा , उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश अन्य राज्य हैं , जिन्हें रैंकिंग में लक्ष्य हासिल करने को लेकर सफल राज्यों के रूप में वर्गीकृत किया गया है ।
-
आकांक्षी (एस्पायर) श्रेणी – में झारखंड , असम, केरल और गोवा सहित सात राज्य शामिल हैं।
-
उभरते कारोबारी परिवेश की श्रेणी में बिहार दिल्ली , पुडुचेरी और त्रिपुरा सहित 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को रखा गया है ।
-
देवघर एयरपोर्ट और एम्स देवघर के 250 बेड अस्पताल का उद्घाटन 12 जुलाई को नरेंद्र मोदी करेंगे।
-
साहेबगंज के मंडरो में फॉसिल्स पार्क का किया उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे।
-
झारखंड में सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल से बने उत्पादों पर एक जुलाई 2022 से प्रतिबंध लगाया गया
-
राष्ट्रीय MSME पुरस्कारों के तहत सर्विस स्माल इंटरप्राइजेज श्रेणी में सेफरिस्क कंपनी को पहला स्थान मिला है ।
-
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी जिलों में 1-15 जुलाई तक उद्यमिता विकास पखवाड़ा शुरू किया गया है ।
-
ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित पखवाड़ा का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव एनएन सिन्हा ने ऑनलाइन किया ।
-
सखी मंडल से जुड़ी महिलाओं को सफल उद्यमी बनाने के उद्देश्य से झारखंड में 1-15 जुलाई तक जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी , ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है ।
झारखंड की नई सोलर नीति 2022
-
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच जुलाई को राज्य की नई सोलर नीति लांच करेंगे ।
-
झारखंड की नई सोलर नीति के तहत राज्य में वर्ष 2027 तक 4000 MW सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य है ।
-
वर्तमान में झारखंड में करीब 45 MW सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जा रहा है ।
-
अगले दो से तीन महीने में निजी क्षेत्र की भागीदारी से 100 MW अतिरिक्त सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरू हो जाएगा ।
-
झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी ( JREDA ) के परियोजना निदेशक – विजय कुमार सिन्हा
-
सौर फ्लोटिंग परियोजनाएं और नहर पर सोलर परियोजनाओं को नई नीति में शामिल किया गया है ।
-
पूर्व में अगस्त 2015 के दौरान 2020 तक 2,650 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पन्न करने के लक्ष्य के साथ सौर ऊर्जा नीति अधिसूचित की गई थी ।
-
रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन को बढ़ावा देने के लिए ‘ झारखंड सोलर रूफटॉप पॉलिसी , 2018 ‘ भी लॉन्च की गई थी ।
-
स्टांप ड्यूटी माफः
-
सोलर प्लांट लगाने पर लीज डीड , भूमि खरीद पर स्टांप ड्यूटी में 100 फीसदी छूट ।
-
सोलर परियोजनाओं के लिए भू उपयोग में परिवर्तन की स्थिति कन्वर्जन शुल्क माफ किया जाएगा ।
-
एकल खिड़की सुविधाः
-
राज्य में जरेडा सोलर प्लांट लगाने के लिये एकल खिड़की सुविधा की सुविधा , देगा ।
-
हर तरह का क्लीयरेंस एक ही जगह पर उपलब्ध कराया जाएगा ।
-
इसके माध्यम से 60 दिनों के भीतर समयबद्ध तरीके से सभी वैधानिक मंजूरी और अनुमोदन प्रदान किए जाएंगे ।
-
घरों में संयंत्र लगाने पर 80 फीसद तक सब्सिडी
-
तीन लाख वार्षिक आय वाले लोगों को अपने घर में 3 KW तक का सोलर प्लांट लगाने पर 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी ।
-
जबकि तीन से दस किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने पर 80 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी ।
-
कृषि क्षेत्र में 30 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है ।
-
सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरणों जैसे कृषि उत्पादों के लिए सोलर ड्रायर , सौरऊर्जा से चलने वाले कोल्ड स्टोरेज , सोलर चरखा , सोलर डिसेलिनेशन को बढ़ावा दिया जाएगा ।
-
कुसुम योजना जैसे कृषि उपकरणों के लिए 30 फीसदी तक अनुदान का प्रावधान है ।
डॉ भारती कश्यप – IMA प्रोत्साहन अवार्ड
-
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने डॉ भारती कश्यप को आईएमए प्रोत्साहन अवार्ड से सम्मानित किया ।
-
डॉक्टर्स डे पर IMA भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह में डॉ . भारती को यह सम्मान मिला ।
डॉ भारती कश्यप को मिले अन्य सम्म्मान
-
2018 में नारी शक्ति पुरस्कार माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया था ।
-
ज्योति प्रसाद गांगुली अवार्ड
-
2018 में वीमेन एम्पावरमेंट अवार्ड
-
वर्ष 2017 में डॉक्टर ऑफ़ द ईयर अवार्ड
-
वर्ष 2014 में मेड एचीवर अवार्ड ।
-
रांची के टेंडर हार्ट की नौवीं छात्रा प्राची ने मिस टीन एनवायर्नमेंट 2022 खिताब अपने नाम कर लिया है ।
-
इसका आयोजन स्टार मिस टीन इंडिया की ओर से किया गया था ।
-
केरल की तर्ज पर झारखंड के जमशेदपुर में पंचकर्म चिकित्सालय खुलेगा
-
वर्तमान में सिर्फ देवघर में पंचकर्म चिकित्सालय चल रहा है
-
जबकि पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के अन्य 14 जिलों में पंचकर्म चिकित्सालय खोलने की योजना है
-
सीसीएल के निदेशक तकनीक – बीसाईं राम होंगे
-
नागर विमानन महानिदेशालय ने देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपग्रेडेड 4c का लाइसेंस दिया है
-
रांची के प्रणय सिन्हा ने लद्दाख में स्थित दुनिया की सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित सड़क उमलिंगला पास जिसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है, की यात्रा 20 दिनों में पूरी की