प्रमुख आधुनिक वास्तुविद्

प्रमुख आधुनिक वास्तुविद्

 

modern architect

watch video

सर एड्विन लुट्यन्स (Edwin Lutyens)

सर हर्बर्ट बेकर (Herbert Baker)

  • लंदन में भारतीय उच्चायोग (इंडिया हाउस) इमारत को सर हर्बर्ट बेकर द्वारा डिजाइन किया गया था

चार्ल्स कोरिया (Charles Correa)

  • 1930 में सिकंदराबाद में पैदा हुए चार्ल्स कोरिया भारतीय वास्तुकार थे। 

प्रमुख उपलब्धियाँ 

हाफिज़ कॉन्ट्रैक्टर (Hafeez Contractor)

हाफिज़ कॉन्ट्रैक्टर के नेतृत्व में संपन्न किये जाने वाले प्रमुख प्रोजेक्ट

  • डीएलएफ अरालियास, गुरूग्राम 
  • एनआईसीएमएआर, पुणे 
  • इन्फोसिस -बंगलूरू, मंगलूरू, मैसूर, त्रिवेंद्रम, पुणे
  • ओशो आश्रम – पुणे 
  • इंपीरियल I एवं II भवनों की डिजाइन तैयार की।
  • The 42 –  Kolkata, West Bengal,

नोट : वर्ल्ड वन मुंबई, भारत में एक 280.2 मीटर (919 फीट), 76 मंजिल की इमारत वर्तमान में, यह भारत की सबसे ऊंची पूर्ण इमारत है।

लॉरेन्स विल्फ्रेड ‘लॉरी’ बेकर(Laurie Baker )

  • बेकर ने तिरुवनंतपुरम में ‘द इंडियन कॉफी हाउस’ का डिज़ाइन तैयार किया। 
  • ‘गांधी ऑफ आर्किटेक्चर’ भी कहा जाता है।
  • इन्हें पद्मश्री (1990) और यूएनओ हैबिटेट अवार्ड (1992) आदि प्रदान किये गए। 
  • इन्होंने ‘सेंटर फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर रूरल डेवलपमेंट-Thrissur- केरल‘ नामक संगठन की स्थापना की। 

जोसेफ स्टीन (Joseph Allen Stein)

  • ये एक अमेरिकी वास्तुविद् हैं। 

महत्त्वपूर्ण कृतियों के निर्माण में अपना योगदान 

  • ‘त्रिवेणी कला संगम’ कल्चरल एंड आर्ट्स कॉम्प्लेक्स एंड एजुकेशन सेंटर – नई दिल्ली में
  • भारतीय प्रबंधन संस्थानकेरल के कोझिकोड में
  • इंडिया इंटरनेशनल सेंटर – नई दिल्ली में
  • श्रीधरणी आर्ट गैलरी – नई दिल्ली में
  • इंडिया हैबिटेट सेंटर  – नई दिल्ली में
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सार्वजनिक शिक्षा केंद्र तथा केनेडी ऑडिटोरियम। 
  • 1992 में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

क्रिस्टोफर चार्ल्स बेनिंगर (Christopher Charles Benninger)

  • ये एक अमेरिकी-भारतीय वास्तुविद् हैं। 
  • हुडको के सहयोग से इन्होंने हैदराबाद में कम आय वाले परिवारों के लिये टाउनशिप का निर्माण किया। 
  • the Mahindra United World College of India-PUNE 
  • the Samundra Institute of Maritime Studies-PUNE 
  • Royal Supreme Court, Bhutan
  • College of Engineering Pune
  • Indian Institute of Technology, Hyderabad

ली कार्बूजियर (Le Corbusier)

  • Swiss-French architect
  • आज़ाद भारत का पहला योजनाबद्ध शहर चंडीगढ़ स्थापत्य का श्रेयली कार्बूजियर को जाता है। 

ओट्टो कोनिग्सबर्गर और जूलियस वॉज (Otto Königsberger)

  • भुवनेश्वर शहर को बसाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जर्मन वास्तुकार ओटो कोनिग्सबर्गर और जूलियस वॉज रहे। 

फ्रैंक गैरी(Frank Gehry)

  • ये कनाडियन-अमेरिकी वास्तुविद् हैं
  •  इनके नेतृत्व में आंध्र प्रदेश की नवीन राजधानीअमरावती का निर्माण हो रहा है।

Founder of KolkataJob Charnock 

 

Leave a Reply