APRIL 2022 CURRENT AFFAIRS,
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत का व्यापार असंतुलन 2021-22 में 87.5 प्रतिशत बढ़कर 192.41 बिलियन डॉलर हो गया, जो 2020 -21 में 102.63 बिलियन डॉलर था।
- पिछले वित्त वर्ष में कुल निर्यात 417.81 अरब डॉलर जबकि आयात 610.22 अरब डॉलर था , जिसके परिणाम स्वरूप 192.41 अरब डॉलर का व्यापार घाटा (trade deficit) हुआ।