41. झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-2)
1. झारखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुबर दास ने राज्य मंत्री के रूप में किस विभाग में कार्य किया है, जो 2005 में एनडीए सरकार के दौरान मुख्यमंत्री के रूप में अर्जुन मुण्डा के अधीन विभाग बनाया गया था?
(A) शहरी विकास मंत्री
(B) ग्रामीण विकास मंत्री
(C) परिवहन मंत्री
(D) कोयला मंत्री
2. झारखण्ड का राजकीय फूल कौन-सा है?
(A) गुलाब
(B) लिली
(C) पलाश
(D) कमल
3. निम्नलिखित में से कौन-सी झील जमशेदपुर में है?
(A) काँके बाँध
(B) हुडको झील
(C) तोपचांची झील
(D) धूर्वा बाँध
4. तिलैया जल विद्युत स्टेशन किस नदी पर स्थित है?
(A) दामोदर
(B) बराकर
(C) गंगा
(D) सुवर्णरेखा
5. झारखण्ड पुलिस द्वारा सुविधा वंचित बच्चों के लिए किस कार्यक्रम की शुरूआत की गई है?
(A) कुशल
(B) किलकारी
(C) तारे जमीन पर
(D) उजाला
6. 2013 में भारत सरकार ने पर्वतारोहण के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए पद्मश्री के साथ निम्न में से किस व्यक्ति को सम्मानित किया है?
(A) अरुणा मिश्रा
(B) नीमा मिश्रा
(C) दीपिका कुमार
(D) प्रेमलता अग्रवाल
7. सरायकेला-खरसावां जिला को निम्न में से किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(A) सराकेला-बन्नू
(B) सरायकेला-छऊ
(C) सराकेला कहहु
(D) सरायकेला-ठौ
8. निम्नलिखित में से किस आंदोलन में लोगों को भूमि मालिकों को भूमि पर कर नहीं देने के लिए कहा गया था?
(A) खरवार आंदोलन
(B) कोल विद्रोह कर दिया
(C) लड़ाका आंदोलन
(D) इनमें से कोई भी नहीं
9. जयपाल सिंह पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
(A) खेल व्यक्तित्व को
(B) शिक्षकों को
(C) दिशा-निर्देशन हेतु
(D) कोच और प्रशिक्षकों को
10. झारखण्ड राज्य द्वारा राज्य की आय और संबंधित समुदाय के आकलन के लिए कौन-सा आधार वर्ष प्रयोग किया जा रहा है?
(A) 2011-12
(B) 2007-08
(C) 2004-05
(D) 2014-15
11. महिला किसान सशक्तिकरण योजना निम्न. तर कित में से किस योजना का उप-घटक है?
(A) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(B) राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन
(C) दीनदयाल अंत्योदय योजना
(D) इंदिरा गांधी मातृत्व योजना
12. कोनार सिंचाई परियोजना मुख्यतः ….जिले को प्रभावित करती है।
(A) साहेबगंज
(B) देवघर
(C) हजारीबाग
(D) इनमें कोई नहीं
13. झारखण्ड में यूरेनियम … में पाया जाता है।
(A) पलामू
(B) प. सिंहभूम
(C) लोहरदगा
(D) पूर्वी सिंहभूम
14. झारखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई…… किमी है।
(A) 1844
(B) 1231
(C) 4845
(D) 2259
15. सर्वाधिक राजस्व उत्पादन के आधार पर झारखण्ड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन …… है।
(A) धनबाद
(B) बोकारो
(C) जमशेदपुर
(D) राँची
16. स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क …… से होकर नहीं गुजरती है।
(A) राँची
(B) धनबाद
(C) गिरिडीह
(D) बरही
17. झारखण्ड में निर्माण सन्चालन हस्तांतरण नीति का संबंध … क्षेत्र से है।
(A) खनिर्ज
(B) मानव संसाधन विकास
(C) ऊर्जा
(D) पलामू
18. JINFRA से तात्पर्य है।
(A) Jharkhand Infrastructure Development Corporation
(B) Jharkhand Industrial Development corporation
(C) Jharkhand Infrastructure and Industrial Corporation
(D) Jharkhand Infrastructure and Industrial Development Authority
19. JHARCRAFT को वर्ष …स्थापित किया गया है?
(A) 2010
(B) 2006
(C) 2009
(D) 2014
20. झारखण्ड से एक प्रसिद्ध ओलंपियन, दीपिका कुमारी, किस खेल से जुड़ी हुई हैं?
(A) घुड़सवारी
(B) बॉक्सिंग
(C) तीरंदाजी
(D) टेबल टेनिस
21. 2015 में, विश्व बैंक ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के लिए झारखण्ड राज्य को देश में …. स्थान पर रखा।
(A) तीसरे
(B) चौथे
(C) पहले
(D) दूसरा
22. झारखण्ड का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(A) 79.70 लाख हेक्टेयर
(B) 81.70 लाख हेक्टेयर
(C) 71.32 लाख हेक्टेयर
(D) 63.23 लाख हेक्टेयर
23. झारखण्ड राज्य को कितने कृषि जलवायु उपक्षेत्र में विभाजित किया गया है?
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 5
24. इनमें से कौन-सी मुख्य फसल झारखण्ड में उगाई जाती है? असा हो जाती
(A) गेहूँ
(B) धान
(C) मक्का
(D) सोयाबीन
25. जामताड़ा जिले में कितने प्रखण्ड हैं?
(A) 6
(B) 2
(C) 3
(D) 3
26. निम्नलिखित जिलों में से कौन-से जिले में देबौर घाटी’ स्थित है?
(A) कोडरमा
(B) गुमला
(C) गिरिडीह
(D) पाकुड़
27. छोटानागपुर उन्नति समाज की स्थापना …. में हुई थी?
(A) 1905
(B) 1995
(C) 1885
(D) 1915
28. मुगल काल के दौरान झारखण्ड क्षेत्र … के नाम से जाना जाता था।
(A) झरिया
(B) झार
(C) कुकरा
(D) संथाल देश
29. “कोहबर” एक जनजातीय कला है, जिसमें “कोह” का मतलब ……… है।
(A) गुफा
(B) दुल्हा
(C) दुल्हन
(D) तोता
30. झारखण्ड में, वंदना नामक एक कला का प्रकार ……… से संबंधित है।
(A) चित्रकला
(B) साहित्य
(C) नृत्य
(D) सगीत