जनसेवक नियुक्ति परीक्षा-2012 Public Servant Recruitment Examination-2012

 

जनसेवक नियुक्ति परीक्षा-2012

1. कुंदा मेला निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ आयोजित किया जाता है? 

(A) प्रतापपुर

(B) हंटरगंज

(C) सिमरिया 

(D) दरभंगा 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा कॉलेज जमशेदपुर में स्थित है? 

(A) एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज 

(B) राजेन्द्र मेडिकल कॉलेज 

(C) पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज 

(D) सूर्यमुखी दिनेश आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज 

3. गोड्डा और दुमका जिले झारखण्ड के कौन-से प्रमंडल में हैं ? 

(A) दक्षिणी छोटानागपुर 

(B) पलामू

(C) कोल्हान 

(D) संथाल परगना 

 4. झारखण्ड के लातेहार जिले में कौन-सा पर्यटन स्थल है? 

(A) दिउड़ी मंदिर

(B) नेतरहाट 

(C) सूर्य मंदिर 

(D) रजरप्पा मंदिर 

5. झारखण्ड में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या कितनी है? 

(A) 75

(B) 77 

(C) 81

(D) 85

 6. भारतीय संसद ने झारखण्ड के लिए अलग राज्य के रूप में किस वर्ष विधेयक पास किया? 

(A) 1999

(B) 2000 

(C) 2001

(D) 1998 

7. राजा जय सिंह, जिन्होंने खुद को 13वीं सदी में झारखण्ड का शासक घोषित कर दिया था, वे निम्न में से किस राज्य से थे?

(A) बंगाल

(B) दिल्ली 

(C) उड़ीसा

(D) राजस्थान

8. निम्नलिखित में से किस शहर को TELCO और TISCO शहर के रूप में जाना जाता है? 

(A) धनबाद 

(B) राँची

(C) बोकारो

(D) जमशेदपुर 

9. प्रसिद्ध टैगोर हिल स्टेशन किस शहर की सीमा पर स्थित है? 

(A) राँची

(B) गुमला 

(C) दुमका

(D) गढ़वा

 10. केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान झारखण्ड में कहाँ स्थित है? 

(A) जमशेदपुर

(B) राँची

(C) बोकारो 

(D) धनबाद

 11. झारखण्ड में सरहुल किस रूप में जाना जाता है?

(A) आभूषण 

(B) उत्सव

(C) नदी

(D) पक्षी 

12. किस त्यौहार के दौरान, जनजातीय महिलाएं पूरे दिन पुरुष के कपड़े पहन कर पशुओं का शिकार करती हैं? 

(A) कर्मा

(B) मनसा पूजा 

(C) छठ पूजा 

(D) मुक्का सेंदरा 

13. जनवरी, 2010 से सितम्बर, 2011 तक झारखण्ड में एम. ओ. हसन फारूख मेरीकर ने कौन-सा पद ग्रहण किया था? 

(A) मुख्यमंत्री 

(B) राज्यपाल 

(C) वित्त मंत्री 

(D) चीफ जस्टिस 

14. निम्न में से सुवर्णरेखा नदी की उद्गम स्थल कौन-सी है?

(A) रायसीना हिल्स 

(B) छोटानागपुर हिल्स 

(C) बन्स हिल्स 

(D) दुधवा हिल्स

15. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड में साक्षरता दर क्या है? 

(A) 65.2% 

(B) 66.4%

(C) 68.45% 

(D) 72.4% 

16. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड में लिंगानुपात क्या है? 

(A) 940

(B) 946

(C) 949

(D) 956 

17. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड में सर्वाधिक आबादी वाला जिला कौन-सा है? 

(A) राँची

(B) धनबाद 

(C) बोकारो

(D) हजारीबाग 

18. झारखण्ड में उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? 

(A) बोकारो

(B) धनबाद

(C) राँची

(D) जमशेदपुर 

19. झारखण्ड में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह कहाँ आयोजित किया गया? 

(A) राँची

(B) बोकारो 

(C) हजारीबाग

(D) धनबाद 

20. झारखण्ड में ‘ठेकुआ’ किस रूप में जाना जाता है?

(A) मिठाई (व्यंजन) 

(B) हथियार का नाम

(C) संगीत का प्रकार

(D) विवाह समारोह 

21. 2011 में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेल के दौरान किसने खेल मशाल जलाई? 

(A) एम. एस. धोनी 

(B) सिल्वानुस डुंगडुंग 

(C) सौरभ तिवारी

(D) दीपिका कुमारी

22. निम्न में से किस त्यौहार को झारखण्ड में बीज बोने के त्योहार के रूप में मनाया जाता है? 

(A) करम

(B) रोहिणी 

(C) बंदना

(D) मकर संक्रांति 

23. बिरसा मुंडा कौन थे? 

(A) संगीतकार 

(B) कलाकार

(C) आदिवासी नेता 

(D) लोक नर्तक

Leave a Reply