एशिया का सबसे बड़ा पक्षी पार्क : जूरोंग पक्षी पार्क

       एशिया का सबसे बड़ा पक्षी पार्क कौन सा है ?

      Which is the largest bird park in Asia?

      • जूरोंग पक्षी पार्क
      • एशिया का सबसे बड़ा पक्षी पार्क  का नाम जूरोंग पक्षी पार्क है। 
      •  जूरोंग पक्षी पार्क सिंगापुर में स्थित है। 
      • हाल ही में सिंगापुर के सबसे पुराने जूरोंग पक्षी पार्क को बंद करने की घोषणा की गई। 
      •  वर्तमान पक्षियों को सिंगापुर जू  एंड नाइट सफारी में भेजा जाएगा। 
      •  जूरोंग पक्षी पार्क 1971 को शुरू किया गया था। 
      •  जूरोंग पक्षी पार्क को 2023 में  बंद कर दिया जाएगा। 

      जनेश्वर मिश्र पार्क

      • भारत के लखनऊ में स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क को भी एशिया का सबसे बड़ा उद्यान माना जाता है।
      • यह राजनीतिज्ञ जनेश्वर मिश्र की याद में बनाया गया था। 
      • इस पार्क का उद्घाटन 5 अगस्त 2014 को किया गया था।

      Leave a Reply