16 February 2023 Current Affairs in Hindi :
- भारत-अमेरिका अभ्यास तरकश (छठा संस्करण) चेन्नई में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और यूएस स्पेशल ऑपरेशंस फोर्स (SOF) द्वारा संपन्न हुआ।
- दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते भारत लाए जाएंगे
- 17 सितंबर, 2022 को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से 8 चीतों लाए गए थे
- लेखक सुभाष चंद्रन को उपन्यास ‘समुद्रशिला’ के लिए केरल के अकबर कक्कट्टिल पुरस्कार मिला
- रक्षा मंत्री ने ‘आईडेक्स इन्वेस्टर हब’ की शुरुआत की
- Aero India: HAL को स्वदेशी रूप से विकसित ‘ब्लैक बॉक्स’ के लिए DGCA की मंजूरी मिली। फ्लाइट के साथ हुई दुर्घटना का पता लगाने के लिए ब्लैक बॉक्स का उपयोग किया जाता है।
- पर्यटन मंत्रालय ने प्रसाद योजना के तहत चार तीर्थस्थलों का चयन किया
- (i) मां चामुंडेश्वरी देवी मंदिर, मैसूर, कर्नाटक
- (ii) श्री माधव वन, कुंजारुगिरी, उडुपी ,कर्नाटक
- (iii) पापनाश मंदिर, बीदर ,कर्नाटक
- (iv) श्री रेणुका यल्लम्मा मंदिर, सौदत्ती, बेलगावी ,कर्नाटक
- केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर में इफको में नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन किया
- गरुड़ एयरोस्पेस ने सौर ऊर्जा से चलने वाले ड्रोन “सूरज” का एयरो इंडिया 2023 में प्रदर्शन। प्रधानमंत्री के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार और डीआरडीओ के पूर्व प्रमुख डॉ. सतीश रेड्डी ने इसका अनावरण किया।
- निक्की हेली, 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेगी
- भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल रिफाइनरियों द्वारा 2030 तक 137,000 टन प्रति वर्ष ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन का टारगेट
- स्विस एयर ट्रैकिंग इंडेक्स (IQAir) के अनुसार,दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर मुंबई बना (1.लाहौर (पाकिस्तान))
- RBI ने पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए 32 संस्थाओं को मंजूरी दी
- पीएम मोदी ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे
- विश्व बैंक के चीफ डेविड मालपास ने दिया इस्तीफा