झारखंड कैबिनेट बैठक का फैसला(13 अप्रैल 2022) : 17 प्रस्ताव पारित

 झारखंड कैबिनेट बैठक का फैसला(13 अप्रैल 2022) : 17 प्रस्ताव पारित

1.झारखंड सरकार के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता(Dearness allowance) में 3% की वृद्धि की गई 

  • यह वृद्धि 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होगा 
  • इस फैसले के बाद सरकारी कर्मचारियों का डीए 31% से बढ़कर 34% हो जाएगा 
  • वहीं छठे वेतनमान के तहत पेंशन देने वाले व्यक्तियों का महंगाई भत्ता 181 % हो जाएगा

2.झारखंड के 3 जिलों में महिला डिग्री महाविद्यालय का निर्माण की मंजूरी 

  1. बोकारो जिला  
  2. जामताड़ा जिला 
  3. गोड्डा जिला


3.गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को नए शैक्षणिक सत्र से शुरू करने का निर्देश दिया गया


4.झारखंड से बाहर किसी दूसरे राज्य में प्रवासी मजदूरों का मृत्यु पर झारखंड सरकार के द्वारा ₹2 लाख  मुआवजा मृतक परिवार को दिया जाएगा, साथ ही सबको सरकार के द्वारा लाया जाएगा


5.पीएम आवास को सरकारी भूमि चिन्हित करने के प्रस्ताव पारित