85.स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 10-03-2018
1. मुगल काल के दौरान झारखण्ड राज्य को क्या कहा जाता था?
(A) गाधिपुर
(B) अकर
(C) सोंगल
(D) संगला
2. झारखण्ड राज्य में पुरुषों द्वारा त्योहारों और शादियों आदि समारोहों जैसे मौका पर तलवार और ढाल के साथ कौन-सा नृत्य किया जाता है?
(A) पाईका
(B) फगुआ
(C) अग्नि
(D) अमर
3. झारखण्ड के सिल्वानुस डुंगडुंग को किस खेल के पूर्व खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है?
(A) फॅटबाल
(B) क्रिकंट
(C) तीरंदाजी
(D) हॉकी
4. झारखण्ड का प्रसिद्ध पासी अग्नि मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) जमशेदपुर
(B) धनबाद
(C) देवघर
(D) गिरिडीह
5. झारखण्ड सरकार ने 2017 में किस कंपनी के साथ क्लाउड आधारित नागरिक सेवाओं को सुधार करने और झारखाण्ड को नई (स्टार्टअप) कंपनियों के लिए आकर्षक जगह बनाने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) गूगल
(C) ओरेकल
(D) एप्पल
6. झारखण्ड का पहला चुआर विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1798
(B) 1978
(C) 1777
(D) 1769
7. झारखण्ड के सबसे पुराने संस्थानों में से एक, जिसे वर्तमान में राज्य ग्रामीण विकास संस्थान कहा जाता है, मूल रूप से कब स्थापित किया गया था।
(A) 1955 (B) 1954 .
(C) 1944 (D) 1953
8. छत्तीसगढ़ राज्य झारखण्ड के ………… में स्थित है।
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) उत्तर
9. झारखण्ड के किस कवि ने हिन्दी में सर्वश्रेष्ठ कविता के लिए 2011 में प्रतिष्ठित भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार जीता था?
(A) राम कृष्ण सिंह (B) संतोष कीरो
(C) अनुज लुगुन (D) अजिताभ बोस
10. निम्नलिखित में कौन-से राँची में पैदा हुए भारतीय तिबतोलॉजिस्ट हैं, जो एक लेखक और सिक्किम रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ तिब्बतोलॉजी (एस.आई.आर.टी.) के संस्थापक निदेशक हैं?
(A) जीशान कादरी (B) निर्मल चंद्र सिन्हा
(C) टीमाथिआस हेम्ब्रम (D) राम दयाल मुण्डा