JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
06 OCTOBER 2021
Q.बिरसा मुंडा संग्रहालय में बिरसा मुंडा समेत 11अमर शहीदों की मूर्तियां लगाने के लिए मूर्तियां के निर्माण का कार्य किसको मिला था ?
ANS-मैसर्स रामसुतार आर्ट क्रिएशन
-
मूर्तियों के निर्माण में 4.67 करोड रुपए की राशि दी जाएगी
Q.पुस्तक “झारखंड के जनजातियों के समाज और संस्कृति” को किसने लिखा है ?
ANS-डॉ एनके बेरा
Q.बोकारो में स्थित भाटिया एथलेटिक अकैडमी की स्थापना किसके द्वारा की गई है ?
Bhatia Athletic Academy located in Bokaro has been established by?
ANS-आशु भाटिया
Q.दुबई में आयोजित हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2020 में शॉर्टलिस्ट की गई झारखंड से एकमात्र उम्मीदवार कौन है ?
Who is the only candidate from Jharkhand to be shortlisted in Haut Monde Mrs India World Wide 2020 held in Dubai?
ANS-जमशेदपुर की शशि संगीता बारा
-
52 वर्षीय शशी फिनाले में रैंप पर वॉक करती नजर आएं
Q.सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग की ओर से साइबर सुरक्षा को लेकर झारखंड के कितने जिलों में फॉरेंसिक लैब खोले जाएंगे ?
ANS- 6 जिलों में
-
देवघर जमशेदपुर जामताड़ा पलामू धनबाद और गिरिडीह में फॉरेंसिक लैब खोलने की योजना है
-
इसके लिए आईटी विभाग व CDAC के बीच एमओयू होगा
Centre for Development of Advanced Computing
-
Established-1988
-
Headquarters- Pune
Q.झारखंड विधानसभा को ऑनलाइन करने हेतु सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने किसके साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है
ANS-एनआईसी(NIC)
National Informatics Center
-
Founded: 1976
-
Headquarters: New Delhi