06 OCTOBER JHARKHAND CURRENT AFFAIRS

       

      JHARKHAND CURRENT AFFAIRS 

      06 OCTOBER 2021

      Q.बिरसा मुंडा संग्रहालय में बिरसा मुंडा समेत 11अमर शहीदों की मूर्तियां लगाने के लिए मूर्तियां के निर्माण का कार्य किसको मिला था  ?

      ANS-मैसर्स रामसुतार आर्ट क्रिएशन

      • मूर्तियों के निर्माण में 4.67 करोड रुपए की राशि दी जाएगी

      Q.पुस्तक “झारखंड के जनजातियों के समाज और संस्कृति” को किसने लिखा है ?

      ANS-डॉ एनके बेरा

      • इस पुस्तक में झारखंड के 32 जनजातियों के बारे में जानकारी दी गई है

      Q.बोकारो में स्थित भाटिया एथलेटिक अकैडमी की स्थापना किसके द्वारा की गई है ?

      Bhatia Athletic Academy located in Bokaro has been established by?

      ANS-आशु  भाटिया

      Q.दुबई में आयोजित हॉट मोंडे  मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2020 में शॉर्टलिस्ट की गई झारखंड से एकमात्र उम्मीदवार कौन है ? 

      Who is the only candidate from Jharkhand to be shortlisted in Haut Monde Mrs India World Wide 2020 held in Dubai?

       ANS-जमशेदपुर की शशि संगीता बार

      • 52 वर्षीय शशी फिनाले में रैंप पर वॉक करती नजर आएं

      Q.सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग की ओर से साइबर सुरक्षा को लेकर झारखंड के कितने जिलों में फॉरेंसिक लैब खोले जाएंगे ?

      ANS- 6 जिलों में 

      Centre for Development of Advanced Computing

      • Established-1988

      • Headquarters- Pune 

      Q.झारखंड विधानसभा को ऑनलाइन करने हेतु सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने किसके साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है 

      ANS-एनआईसी(NIC)

      National Informatics Center

      • Founded: 1976

      • Headquarters: New Delhi

      Leave a Reply