बुधु भगत (BUDHU BHAGAT)
  • Post author:

      बुधु भगत (BUDHU BHAGAT)

      • बुधभगत का जन्म–  18 फरवरी, 1792 को,  सिल्ली गाँव (राँची),  उराँव परिवार में 
      • बुध भगत ने 1828-32 के लरका महाविद्रोह को नेतृत्व प्रदान किया।
      • बुध भगत 1831-32 के कोल विद्रोह के प्रमुख नेता थे।
      • बुध भगत छोटानागपुर के प्रथम क्रांतिकारी थे
        • जिन्हें पकड़ने के लिए अंग्रेज सरकार ने 1,000 रूपये ईनाम की घोषणा की थी। 
      • बुध भगत की मृत्यु –  14 फरवरी, 1832 ,  को कैप्टेन इम्पे के नेतृत्व में सैनिक कार्रवाई में 
      • बुधु भगत का चौरेया के जमींदार परिवार के भुनु सिंह के साथ जनेऊ धारण को लेकर मतभेद हुआ था।

       

      Leave a Reply