1Q. टोमैटो फ्लू संक्रमण का पहला मामला सबसे पहले भारत के किस राज्य में मिला ?
2Q. ‘टोमैटो फ्लू’ किस वायरस के कारण होता है ?
1ANS : केरल के कोल्लम जिले में
2ANS : कॉक्ससैकी वायरस A16 (Coxsackie virus A 16)
EXPLANATION :
‘टोमैटो फ्लू’
Tomato flu
हाल ही में केरल में पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में टोमैटो फ्लू से संक्रमित होने की घटना दर्ज की गई है।
टमाटर फ्लू की पहचान सबसे पहले केरल के कोल्लम जिले में 6 मई, 2022 को हुई थी।
इस संक्रमण को ‘टोमैटो फ्लू’ नाम दिया गया है .
इसमें संक्रमित रोगी के शरीर पर लाल फफोले आ जाते हैं जो धीरे-धीरे बढ़कर एक सामान्य टमाटर के आकार के हो जाते हैं ।
‘टोमैटो फ्लू’ कॉक्ससैकी वायरस A16 (Coxsackie virus A 16) के कारण होता है।
टोमैटो फ्लू आरएनए वायरस के ही समूह एंटरोवायरस (Enterovirus) फैमिली से संबंधित है।
टोमैटो फ्लू संक्रामक रोग है
टोमैटो फ्लू आँतों के वायरस के कारण होता है।
टोमैटो फ्लू का संक्रमणं वयस्कों में दुर्लभ है।
टोमैटो फ्लू का इलाज चिकनगुनिया, डेंगू, हैण्ड, फुट एंड माउथ के रोग के इलाज के समान है।