1Q. टोमैटो फ्लू संक्रमण का पहला मामला सबसे पहले भारत के किस राज्य में मिला ?
2Q. ‘टोमैटो फ्लू’ किस वायरस के कारण होता है ?
1ANS : केरल के कोल्लम जिले में
2ANS : कॉक्ससैकी वायरस A16 (Coxsackie virus A 16)
EXPLANATION :
‘टोमैटो फ्लू’
Tomato flu
-
हाल ही में केरल में पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में टोमैटो फ्लू से संक्रमित होने की घटना दर्ज की गई है।
-
टमाटर फ्लू की पहचान सबसे पहले केरल के कोल्लम जिले में 6 मई, 2022 को हुई थी।
-
इस संक्रमण को ‘टोमैटो फ्लू’ नाम दिया गया है .
-
इसमें संक्रमित रोगी के शरीर पर लाल फफोले आ जाते हैं जो धीरे-धीरे बढ़कर एक सामान्य टमाटर के आकार के हो जाते हैं ।
-
‘टोमैटो फ्लू’ कॉक्ससैकी वायरस A16 (Coxsackie virus A 16) के कारण होता है।
-
टोमैटो फ्लू आरएनए वायरस के ही समूह एंटरोवायरस (Enterovirus) फैमिली से संबंधित है।
-
टोमैटो फ्लू संक्रामक रोग है
-
टोमैटो फ्लू आँतों के वायरस के कारण होता है।
-
टोमैटो फ्लू का संक्रमणं वयस्कों में दुर्लभ है।
-
टोमैटो फ्लू का इलाज चिकनगुनिया, डेंगू, हैण्ड, फुट एंड माउथ के रोग के इलाज के समान है।