विश्व बाँस दिवस :18 सितंबर
world bamboo day
प्रत्येक वर्ष 18 सितंबर को विश्व बाँस दिवस के रूप में मनाया जाता है।
विश्व बाँस दिवस, 2022 की थीम ‘#PlantBamboo’ यानी बाँस के पौधे लगाएँ है।
वर्ष 2009 में बैंकाक (थाईलैंड) में आयोजित 8वीं विश्व बाँस काॅन्ग्रेस (World Bamboo Congress) में विश्व बाँस संगठन (World Bamboo Organization) ने आधिकारिक रूप से 18 सितंबर को विश्व बाँस दिवस (WBD) मनाए जाने की घोषणा की।
विश्व बाँस दिवस मनाने का उद्देश्य बाँस की खेती को बढ़ावा देना, साथ ही सामुदायिक आर्थिक विकास हेतु स्थानीय रूप से बाँस की उपयोगों को बढ़ावा देना है।
बांस एक प्रकार का घास है। बांस पृथ्वी पर सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा है.
बांस का वैज्ञानिक नाम Bambusa vulgaris है।
भारत सरकार की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) द्वारा 25-04-2018 को पुनर्गठित राष्ट्रीय बांस मिशन(Restructured National Bamboo Mission) को मंजूरी दी गई थी ।
राष्ट्रीय बांस मिशन 2006 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था।
वर्ष 2018 के दौरान भारतीय वन अधिनियम 1927 में संशोधन किया गया ताकि जंगल के बाहर उगाए गए बांस को पेड़ की परिभाषा से मुक्त किया जा सके।
विश्व बाँस संगठन (World Bamboo Organization)
- स्थापना वर्ष – 2005
- मुख्यालय – एंटवर्प (बेल्जियम)