Q.भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की पुण्यतिथि प्रतिवर्ष कब मनाई जाती है ?
When is the death anniversary of Indian-origin astronaut Kalpana Chawla celebrated every year?
ANS- 01 फरवरी
कल्पना चावला
प्रतिवर्ष 01 फरवरी को भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की पुण्यतिथि मनाई जाती है।
अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला कल्पना चावला थी ।
कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च, 1962 को हरियाणा के करनाल में हुआ था।
नवंबर 1996 में अंतरिक्ष शटल मिशन STS-87 के तहत अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की पहली महिला बन गईं।
वर्ष 2000 में कल्पना चावला को अंतरिक्ष शटल मिशन STS-107 के चालक दल का सदस्य बनने का अवसर प्राप्त हुआ।अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला कल्पना चावला सात चालक दल के सदस्यों में से एक थी
इसी मिशन के दौरान कोलंबिया अंतरिक्ष शटल हादसे में 01 फरवरी, 2003 को कल्पना चावला की मृत्यु हो गई।
सुनीता विलियम्स
सुनीता विलियम्स की पहली अंतरिक्ष उड़ान 9 दिसम्बर 2006 को स्पेश शटल डिस्कवरी के द्वारा प्रारंभ हुई.
सुनीता भारतीय मूल की दूसरी अंतरिक्ष महिला यात्री हैं।
सिरिशा बैंडला
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सिरिशा बैंडला 11 जुलाई को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगी.
34 वर्षीय सिरिशा अमेरिका की निजी अंतरिक्ष एजेंसी वर्जिन गैलेक्टिक के मिशन ‘यूनिटी 22’ के तहत छह सदस्यों के दल का हिस्सा हैं.
सिरिशा बैंडला अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला अंतरिक्ष यात्री होंगी.