एकीकृत वस्त्र पार्क योजना (Scheme for Integrated Textile Park- SITP)

 

एकीकृत वस्त्र पार्क योजना 

(Scheme for Integrated Textile Park- SITP)

  • सामूहिक आधार पर वस्त्र क्षेत्र की बाधाओं को दूर करने का प्रयास इस योजना के तहत किया गया है। 

  • इस योजना को 10वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान आरंभ किया गया था। 

  • इस स्कीम के तहत भारत सरकार सामान्य अवस्थापना और सामान्य सुविधाओं के लिए 40 करोड़ रुपये की अधिकतम सीमा के अधीन 40 प्रतिशत तक की परियोजना लागत उपलब्ध कराती है। वर्ष 2014-15 व 2015-16 में 24 नए पार्क स्वीकृत किये गये हैं। 

  • कुल 74 वस्त्र पार्क अनुमोदित किये गये हैं। 

  • इस योजना के तहत पहला टेक्सटाइल पार्क राजस्थान के वागरू में स्थापित किया गया था।

Leave a Reply