Visitor’s Award 2020(विजिटर्स पुरस्कार 2020)

 Visitor’s Award 2020(विजिटर्स पुरस्कार 2020)

  • राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन New Delhi  में केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के निदेशकों के दो दिन के सम्मेलन का उद्घाटन किया

 Visitor’s Award 2020(विजिटर्स पुरस्कार 2020)

 अनुसंधान के लिए 2020 को विजिटर्स पुरस्कार :  मोहम्मद जाहिद अशरफ

  • सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान राष्ट्रपति ने हाईपोक्सिया इंडियूस्ड थ्रोमबोसिस के बारे में अनुसंधान के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद जाहिद अशरफ को अनुसंधान के लिए 2020 को विजिटर्स पुरस्कार प्रदान किया । 

 

प्रौद्योगिकी विकास के लिए 2020 का विजिटर पुरस्कार : प्रीतम देब को

  • तेजपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर प्रीतम देब को प्रदान किया गया । 
  • प्रोफेसर प्रीतम ने खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग के लिए द्विआयामी हीटेरो संरचना के साथ बायो डिग्रेडेबल पोलिमर फिल्म के विकास पर कार्य किया है । 

भौतिक विज्ञान में अनुसंधान के लिए 2020 का विजिटर पुरस्कार : अनुनेय सामन्ता

  • हैदरबाद विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विद्यालय के प्रोफेसर अनुनेय सामन्ता को बाद में प्रदान किया जाएगा । 
  • उन्हें आणविक प्रणाली और सामग्रियों के प्रकाश उत्तेजन से बनी अल्प समय तक जीवित रहने वाली रासायनिक प्रजातियों की स्पेक्ट्रोसकॉपी और गति विज्ञान में योगदान के लिए यह पुरस्कार मिलेगा ।

Leave a Reply