‘हनुमानजी चार धाम (Hanumanji Char Dham)’ परियोजना

 ‘हनुमानजी चार धाम परियोजना

(Hanumanji Char Dham) 

नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान जी की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया है। 

यह प्रतिमा ‘हनुमानजी चार धाम (Hanumanji Char Dham)’ परियोजना के तहत देश भर में चारों दिशाओं में बन रही चार प्रतिमाओं में दूसरी है।

  1. उत्तर– जाखू मंदिर में,  जाखू पहाड़ी पर ,शिमला, हिमाचल प्रदेश 
    • 108-फीट, निर्माण 2008 में शुरू हुआ और 2010 में पूरा हुआ।
  1. पश्चिम – मोरबी,गुजरात  में
  2. दक्षिण – रामेश्वरम ,तमिलनाडु में 
  3. पूर्वपश्चिम बंगाल में
  • हनुमान जयंती का त्योहार भगवान हनुमान की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। 
  • इस वर्ष 2022 में यह पर्व 16 अप्रैल(चैत्र माह की पूर्णिमा) को मनाया जा रहा है।

Leave a Reply