Uttar Pradesh Current Affairs (उत्तर प्रदेश- UP GK)
You are currently viewing Uttar Pradesh Current Affairs (उत्तर प्रदेश- UP GK)

 

  • गठन – 24 January 1950
  • राजधानियाँ – लखनऊ
  • मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ
    • मूल नाम – अजय मोहन सिंह बिष्ट
  • उपमुख्यमंत्री – 
    • केशव प्रसाद मौर्य
    • ब्रजेश पाठक
  • राज्यपाल – आनंदीबेन पटेल
  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – प्रीतिंकर दिवाकर 
    • Established: 17 March 1866
  • जिलों की संख्या – 75 (18 division )
  • विधान सभा के सदस्यों की संख्या – द्विसदनीय (403 सीटें)
  • विधान परिषद के सदस्यों की संख्या – (100 सीटें)
  • लोकसभा सदस्यों की संख्या – (80 सीटें)
  • राज्यसभा सदस्यों की संख्या  – (31 सीटें)
  • उत्तरप्रदेश विधानसभा अध्‍यक्ष : सतीश महाना
  • राजकीय पशु – बारह सिंघा (swamp deer)
  • पीलीभीत टाइगर रिजर्व
  • दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

Uttar Pradesh  Current Affairs 2023 

  • कैंसर के सबसे ज्यादा मामले : उत्तर प्रदेश में
  • चालू वर्ष 2021-22 के आंकड़ों के अनुसार,भारत का शीर्ष सब्जी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश (29.58 मिलियन टन (mt))   हैं
  • उत्तर प्रदेश ने गणतंत्र दिवस परेड 2022 की सर्वश्रेष्ठ राज्य झांकी जीती
    • उत्तर प्रदेश की झांकी का विषय ‘एक जिला एक उत्पाद और काशी विश्वनाथ धाम’ था।
  • गुजरात में खिजड़िया पक्षी अभयारण्य, जामनगर और उत्तर प्रदेश में बखिरा वन्यजीव अभयारण्य को रामसर आर्द्रभूमि के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने जिले में नेपाल सीमा के पास स्थित चार गाँवों को राजस्व गाँव घोषित किया है। ये चार गाँव जिले के मिहिनपुरवा तहसील में स्थित भवानीपुर, तेड़िया, ढाकिया और बिछिया हैं।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने बहराइच जिले में नेपाल सीमा के पास स्थित चार गाँवों को राजस्व गाँव घोषित किया है। ये चार गाँव बहराइच जिले के मिहिनपुरवा तहसील में स्थित भवानीपुर, तेड़िया, ढाकिया और बिछिया हैं।
    • ये सभी गांव वंतांगिया गांव हैं। वंतांगिया समुदाय (Vantangiya’ community)में म्यांमार से औपनिवेशिक शासन के दौरान पेड़ लगाने के लिए लाए गए लोग शामिल हैं।
  • तमिलनाडु के कोविलपट्टी में फाइनल में चंडीगढ़ पर  जीत के बाद उत्तर प्रदेश ने 11वीं जूनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप जीती है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी है.

Uttar Pradesh  district Map

ice screenshot 20220403 093156

 

Leave a Reply