MAY 2022 CURRENT AFFAIRS

Q.अमेरिकी नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज(US National Academy of Sciences) के लिए किस भारतीय मूल के व्यक्ति का चयन किया गया ? 

 ? 

ANS  : भारतीय मूल के बायोलॉजिस्ट डॉ कमल बावा  को 

EXPLANATION : 

  • भारतीय मूल के बायोलॉजिस्ट डॉ कमल बावा  को अमेरिकी नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज(US National Academy of Sciences) के लिए चयनित किया गया

  • कमल बावा(Kamal Bawa) बेंगलुरु स्थित अशोक ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट (Ashoka Trust for Research in Ecology and Environment (ATREE) के अध्यक्ष होने के साथ-साथ रॉयल सोसाइटी (लंदन) और अमेरिकन फिलॉसॉफिकल सोसाइटी के निर्वाचित फेलो  हैं।

National Academy of Sciences (United States)

  •  नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी संगठन है।

  • मुख्यालय: वाशिंगटन, डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका

  • स्थापित: 3 मार्च 1863

डॉ कमल बावा को अमेरिकी नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (US National Academy of Sciences) के लिए चयनित किया गया