डॉ कमल बावा को अमेरिकी नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (US National Academy of Sciences) के लिए चयनित किया गया

MAY 2022 CURRENT AFFAIRS

Q.अमेरिकी नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज(US National Academy of Sciences) के लिए किस भारतीय मूल के व्यक्ति का चयन किया गया ? 

 ? 

ANS  : भारतीय मूल के बायोलॉजिस्ट डॉ कमल बावा  को 

EXPLANATION : 

  • भारतीय मूल के बायोलॉजिस्ट डॉ कमल बावा  को अमेरिकी नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज(US National Academy of Sciences) के लिए चयनित किया गया

  • कमल बावा(Kamal Bawa) बेंगलुरु स्थित अशोक ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट (Ashoka Trust for Research in Ecology and Environment (ATREE) के अध्यक्ष होने के साथ-साथ रॉयल सोसाइटी (लंदन) और अमेरिकन फिलॉसॉफिकल सोसाइटी के निर्वाचित फेलो  हैं।

National Academy of Sciences (United States)

Leave a Reply