Para Shooting World Cup (पैरा निशानेबाजी विश्व कप 2022)
- Para Shooting World Cup (पैरा निशानेबाजी विश्व कप 2022) फ्रांस के चेट्रेरौक्स(Chatreauroux )में आयोजित हो रहा हैं।
- मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस ने फ्रांस के चेट्रेरौक्स में पैरा शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है।
- भारत की महिला निशानेबाज अवनी लेखरा ने महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल एसएच -1 वर्ग प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है ।
- इस जीत से लेखरा ने 2024 के पेरिस पैरालिम्पिक खेलों के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है ।
- राइफल प्रतियोगिता में एसएच -1 वर्ग उन एथलीटों के लिए होता है , जिनके शरीर के निचले हिस्से में कमी होती है ।
अवनी लेखरा(Avani Lekhara)
- अवनी लेखारा जयपुर राजस्थान की भारतीय पैरालिंपियन और राइफल शूटर हैं
- लेखरा ने टोक्यो पैरालिम्पिक 2020 खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था ।