तृप्ति योजना
- झारखण्ड लीगल सर्विस अथॉरिटी (झालसा) के द्वारा तृप्ति योजना की शुरुआत की गयी है।
- इसके माध्यम से झारखंड के सुदूर और जनजातीय गांव में किसी की भूख से मौत ना हो जाए, इसके लिए झालसा द्वारा “तृप्ति योजना” की शुरूआत की है।
- इसके तहत झालसा के पैरा लीगल वालंटियर गांव के मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उनके लिए खाद्यान्न की व्यवस्था करेगी।
- झारखण्ड लीगल सर्विस अथॉरिटी के द्वारा मई 2020 में भी तीन अन्य योजनाओं की शुरूवात की गयी थी।’
- Jharkhand State Legal Services Authority (Jhalsa)