2. जिनगीक डोआनी सोंध माटी(कहानी संग्रह)
  • Post author:

       2. जिनगीक डोआनी 

      मुख्य पात्र – जंगली 

      उल्लेख – इस कहानी में एक पढ़ा-लिखा शिक्षित बेरोजगार की मनोस्थिति और उसकी मां का ममता का भाव का वर्णन किया गया है.इस कहानी का मुख्य पात्र जंगली है जो कि बीए पास है मगर बहुत कोशिश के बावजूद उसे नौकरी नहीं मिला।अब नौकरी का उम्र समाप्त होने के बाद वह बेरोजगारी भत्ता ले रहा है.उसके पढ़ाई का सारा खर्च उसकी मां ने किया था. जब वह इंटर में था तभी उसके पिता का देहांत हो गया था.उसका बड़ा भाई कोलियरी का बड़ा बाबू था जबकि मनझला भाई प्राइवेट गाड़ी का एजेंट था लेकिन दोनों ने उसके पढ़ाई में किसी प्रकार का मदद नहीं किया था।  जब जंगली की मां जंगली को शादी करने के लिए कहती तो वह साफ मना कर देता कि जब तक वह कोई नौकरी नहीं करेगा तब तक शादी नहीं करेगा इस तरह वह कुंवारा रह गया.

                                            घर के सभी सदस्यों से हीन भावना से देखते थे. उसकी मां उससे कुछ बिजनेस या ट्यूशन पढ़ाने के लिए ही कहती थी, लेकिन जंगली कहता बिजनेस के लिए भी पूंजी चाहिए, बैंक से लोन लेने में भी कमीशन और घूस देना पड़ता है, यह सब सुनकर उसकी मां चुप हो जाती है और इस तरह जंगली जवानी में ही बूढ़ा की तरह दिखने लगा गांव के सब लोग उसे बुढ़वा दादा कहने लगे

                                  एक दिन वह अपने बचपन के दोस्त अशोक के शादी में गया लेकिन वहां पर भी उसे बचपन की तरह प्यार नहीं मिला।समय बीतने के साथ 1 दिन उसकी माता का देहांत हो जाता है मरने से पहले उसकी माता उसे कुछ रुपया दे जाती है जिससे कि वह पान का गुमटी खोल कर अपना जीवन यापन करें

       

      2. जिनगीक डोवानी 

       

      1Q. ‘जिनगीक डोंवानी ‘ कहनी केकर लिखल लागे? बिनोद कुमार

      2Q. “जिनगीक डोआनी’ कोन किताब में सामिल हे?  सोंध माटी

      3Q. “जिनगीक डोआनी’ कहनीक मुइख पात्र लागे? जंगली

      4Q. ‘डोवानी’ कर माने बतावा? दुःख ,रुदन 

      5Q. ‘जंगली’ कइसन लोक रहे? शिक्षित बेरोजगार 

      6Q. “जंगली’ कतना पढ़ल रहे? बी.ए.

      7Q. जंगली कइसन युवक बइन के रइह गेल रहे? बेरोजगारी भत्ता लेवइया 

      8Q.जगंलीक बोड़ भाइ कहाँ काम करे हल ? कोलियरीक ऑफिसे बड़ा बाबू 

      9Q. ‘जंगली आपन कइगो भाइ रहथ” ? तीन  

      • जंगली तीनों भाइयों में सबसे छोटा था

      10Q.जंगलीक मंइझला भाइ की करो हल? पराभीट सवारी गाड़ी दलाल 

      11Q.बापेक मोरल बादे जंगली के कोने पढ़ावल?  माँइ

      12Q.जंगली कौन सी कक्षा में था जब उसके पिता का देहांत हुआ था ? I. A 

      13Q.माँइये जंगली के की नीयर पढ़ावलिक ?

      • घेचाँक हँसुली बेची 
      • दुभइर सोनाक सीकरी बाँधीक राखी

      14Q. जंगली एक बार कोन कम्पीटीसने पास हेल रहे? दारोगाक

      15Q.बिहाक बारे जंगलीक की खेयाल राखे? नोकरी पावल बादे बिहा करेक 

      16Q.जंगली की मां जंगली को कौन सा काम करने को कहती है ?  बिजनेस ,ट्यूशन पढ़ाने को 

      17Q.जंगली माइ भउजाइ कर नजरे की बनल ? दूध के माछी

      18Q.चेंगवइन जंगली के की कहिक  हकाव है ? बुढ़वा ददा 

      19Q. जंगली के  भोजी सब  जंगली के की कहिक हकाव है ? जंगलिया 

      20Q.  जंगली का उम्र कितने वर्ष हो चुका है ?  30 वर्ष 

      • नौकरी करने(परीक्षा देने ) की उम्र समाप्त हो चुकी है

      21Q.जंगली कोन कोलेजेक संगीक बिहात्र ओकर घार गेल रहे? अशोक

      22Q.अशोक कइसन संगी रहे?  कॉलेज कर संगी,बोड़ नोकरी पावल संगी 

      23Q. “जंगली एकदम जंगली हे, कट्सी नही जानता हे’ ई केकर कथन लागे? अशोक कर दादाक 

      24Q. अशोक के शादी में जंगली क्या लेकर गया था ?  कुछ नहीं (खाली हाथ )था

      25Q.अशोक घार ले घुरल बादे जंगली की किरिया खाइल?कहीं संगी-साथीक घार नाञ जाइब 

      26Q.मोरेक पहर माँइए की कहलइ ? पान गुमटी लगाय के बिजीनेस करि हों  

      27Q. मरने से पहले उसकी मां कितना रुपया का मदद कर जाती है ? ₹ 100

       

      Leave a Reply