Science 10000+ Questions QuizPost published:Last updated on January 16, 2024 Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. Science 10000+ Questions Quiz SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions Bank 1 / 501. कौन से समूह में शामिल तत्व रंगहीन, स्वादहीन और गंध रहित गैसे है? RRB Group-D 25-10-2018 (Shift-II) (a) क्षारीय धातु समूह (b) शून्य समूह (c) हैलोजन समूह (d) भूक्षारीय धातु समूह 2 / 502. निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर के विभिन्न अंगो का ऑक्सीजन वाहक है ? SSC CGL 09 August 2017 (a) लाल रक्त कोशिकाएँ (b) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (c) प्लाज्मा (d) तंत्रिकाए 3 / 503. रेडियोधर्मी तत्व जिसका भारत में विशाल भंडार पाया गया है, है: R.R.B. गोरखपुर (E.C.R.C./C.A. / T.A./ A.S.M.) परीक्षा, 2005 (a) यूरेनियम (b) थोरियम (c) रेडियम (d) प्लूटोनियम Thorium is a chemical element. It has the symbol Th and atomic number 90. थोरियम आवर्त सारणी के ऐक्टिनाइड श्रेणी का प्रथम तत्व है।संसार में मोनेज़ाइट का सबसे बड़ा भंडार भारत के केरल राज्य में हैं। केरल और उड़ीसा के समुद्र तट की रेत में मोनाज़ाइट के समृद्ध भंडार हैं, जिसमें लगभग 8 - 10% थोरियम होता है। थोरियम का दूसरा नाम जर्मेनाइड्स है।थोरियम के समस्थानिक Th-232 का उपयोग उर्वर पदार्थ (फर्टाइल मैटेरियल) के रूप में करता है। रिएक्टर में Th-232 बदलकर यूरेनियम-233 बन जाता है जो नाभिकीय ईंधन है। 4 / 504. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम पर खोज की - गतिशील चुम्बक का उपयोग विद्युत धारा उत्पन्न करने के लिये किया जा सकता है? [महिला पर्यवेक्षक परीक्षा - 29.11.2015 (a) माइकेल फैराडे (b) एलसैण्ड्रो वोल्टा (c) हँस क्रिसटियन ड्रस्टैड (d) एल्ड्रे मेरी एम्पीयर 5 / 505. एक गोली टकराती है और एक अनुप्रस्थ घर्षणहीन मेज पर पड़े एक ठोस ब्लकि में फंस जाती है । इस प्रक्रिया में कौन-सी भौतिक राशि सुरक्षित है? [ Bihar Police Constable (18.9.2016) ] (a) संवेग और गतिज ऊर्जा (b) केवल संवेग (c) केवल गतिज ऊर्जा (d) न संवेग और न ही गतिज ऊर्जा 6 / 506. निम्नलिखित में से किस घटना / कार्य में विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का उपयोग होता है ? RSMSSB LDC 2018 (19.08.2018 (a) संचायक सेल को चार्ज करने में (b) कच्चे लोहे के एक टुकड़े को धारा प्रवाहित परिनलिका के अन्दर रखकर चुम्बकित करने में (c) विद्युत के परिसंचरण में (d) लोहे के एक टुकड़े को एक छड़ चुम्बक के द्वारा चुम्बकित करने में The work done (W) in moving a charge in an electric field can be expressed as: 𝑊=qΔVजहाँ ΔV change in Potential है।गोलाकार कक्षा में change in Potential समान है ; ΔV = 0 और इसलिए W = 0 7 / 507. ....... उत्तक संवहन पूल बनाते है RRB Group D 04.12.2018 ( Shift-III) (a) जाइलम और स्थूलकोण उत्तक (b) जाइलम और मृदूत्तक (c) जाइलम और फ्लोएम (d) जाइलम और दृढ उत्तक दो या दो से अधिक प्रकार की कोशिकाओं से बने ऊतक जटिल स्थायी ऊतक (Complex permanent tissue) कहलाते हैं।ये एक इकाई के रूप में एक साथ कार्य करती हैं।ये जल, खनिज लवणों तथा खाद्य पदार्थ को पौधे के विभिन्न अंगों तक पहुँचाते हैं। ये दो प्रकार के होते हैं(i) जाइलम (Xylem) या दारु – जड़ से पत्ती तक(ii) फ्लोएम (Phloem) या बास्ट – पत्तियों से विभिन्न भागों तकजाइलम एवं फ्लोएम मिलकर संवहन बण्डल का निर्माण करते हैं । अतः इन दोनों को संवहन ऊतक (Vascular tissue) भी कहते हैं। 8 / 508. सबसे कठोरतम प्राकृतिक पदार्थ है- RRB ALP & Tec. (20-08-18 Shift-II) RRB NTPC 12-04-2016 (Shift-II) (a) हीरा (c) सीसा (b) लोहा (d) ताँबा 9 / 509. मइक्रोस्कोप का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके अध्ययन करने में किया जाता हैं? M.P.P.C.S. (Pre) 2015 (a) दूर की वस्तुएँ (b) पास की वस्तुएँ (c) छोटी वस्तुएँ (d) सूक्ष्म एवं पास की वस्तुएं 10 / 5010. प्राणी कोशिका में कौन से RNA की प्रचुरता है? Lab Assistant 2018 (a) t-RNA (b) r-RNA (c) mi-RNA (d) m-RNA 11 / 5011. एचआईवी का पूरा नाम क्या है ? RRB Group D 04.12.2018 (a) ह्यूमन इम्यूनो डेफिशियेंसी वायरस (b) ह्यूमन III वाइरस (c) ह्यूमन इम्यून वाइरस (d) ह्यूमन इन्फ्यूशन वाइरस 12 / 5012. भू-पटल पर पाया जाने वाला सबसे प्रचुर तत्त्व है? (PSI EXAM, 2007) (a) कार्बन (b) कैल्सियम (c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन 13 / 5013. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व शुद्ध शर्करा में विद्यमान नहीं है ? [CPF 2008] (a) कार्बन (b) हाइड्रोजन (c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन Glucose (शर्करा) has the chemical formula C₆H₁₂O₆. 14 / 5014. जेनेटिक इंजीनियरिंग तकनीक से निम्नलिखित में पहले किसे बनाया गया R.R.B. अजमेर (A.S.M.) परीक्षा, 2003 (a) ट्रांसजैनिक बैक्टीरिया (b) ट्रांसजैनिक चूहे (c) ट्रांसजैनिक गाय (d) ट्रांसजैनिक बकरी 15 / 5015. जोड़ पर यूरिक एसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना कारण है- SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2010 (a) गठिया का (b) अस्थिसुषिरता का (c) अस्थिमृदृता का (d) रिकेट्स का 16 / 5016. उभयचर में ----------------RRB Group D 15.210.2018 (a) शल्क के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है (b) पंखों के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है (c) बालों के साथ ग्रन्थि वाली त्वचा होती है (d) बिना पंखों के ग्रंथि वाली त्वचा होती है 17 / 5017. निम्नलिखित में से किस हॉर्मोन को 'आपातकालिक हॉर्मोन' कहते है ? (a) एड्रिनलिन (b) थायरॉक्सिन (c) वेसोप्रेसिन (d) इंसुलिन अधिवृक्क रस (Adrenaline) , हॉर्मोन की श्रेणी में आता है.इसे एड्रिनलिन, एपिनेफ़्रीन, आपातकालीन हॉर्मोन तथा FFF (Fight, Fright, Flight) हॉर्मोन भी कहते हैं.यह हॉर्मोन, अधिवृक्क ग्रंथियों से निकलता है.उत्तेजन के समय अधिवृक्क रस (Adrenaline) , हॉर्मोनअधिक मात्रा में उत्सर्जित होता हैअधिवृक्क ग्रंथियां, गुर्दों के ऊपर स्थित छोटी, त्रिभुजाकार ग्रंथियां होती हैं.ये ग्रंथियां, कोर्टिसोल, एल्डोस्टेरोन, और एड्रेनालाईन जैसे कई हॉर्मोन बनाती हैं.अधिवृक्क ग्रंथि (एड्रिनल) से एड्रिनलिन और नारएड्रिनलिन नामक हॉर्मोन निकलते हैं, जो शरीर को उत्तेजित करते हैं। इसे संघर्ष या पलायन हॉर्मोन भी कहते हैं। 18 / 5018. उत्तक है, एक R.R.B. अजमेर (E.C.R.C.) परीक्षा, 2008 (a) पेपर का प्रकार (b) दवा (c) समान कोशिकाओं का समूह (d) कपड़े की किस्म 19 / 5019. Which of the following is not a hardware Mouse Java IC Chips Transistors 20 / 5020. हॉर्मोन के रूप में कार्य करने वाले प्रोटीन का उदाहरण बताइए- एस. एस. सी. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier - 1 ) परीक्षा, 2013 (a) ट्रिपसिन (b) ऑक्सीटोसिन (c) किरेटिन (d) केसीन हॉर्मोन के रूप में कार्य करने वाले प्रोटीन के कुछ उदाहरण ये रहे: oxytocin, insulin, somatotropin, thyrocalcitonin, pituitary hormones, hypothalamic hormones, human growth hormone (HGH), prolactin (PRL).इन प्रोटीन हार्मोन को polypeptide हार्मोन भी कहा जाता है. ये संदेशवाहक प्रोटीन होते हैं और कई शारीरिक कार्यों को नियंत्रित करने में मदद करते हैं.ऑक्सीटोसिन एक neuropeptide और peptide हार्मोन है. यह मस्तिष्क में बनता है और पश्चवर्ती पिट्यूटरी ग्रंथि से निकलता है. यह प्रसव और दूध निकलने में अहम भूमिका निभाता है. यह बच्चे के जन्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि यह गर्भाशय के संकुचन को बढ़ाता है और गर्भवती महिलाओं में प्रसव शुरू करने में मदद करता है. 21 / 5021. उदासीन विलयन का pH मान......... होता है- RRB Group-D 12-11-2018 (a) 0 (c) 7 से अधिक (b) 7 (d) 7 से कम 22 / 5022. Telnet is a …… based computer protocol. sound text image animation 23 / 5023. चेचक (Chicken pox) किस वायरस के कारण होता है? RRB NTPC 30.03.2016 (a) वेस्ट नाइल (b) वैरिसेला (c) हर्पस सिंप्लेक्स (d) राइनोवायरस 24 / 5024. वह सबसे छोटा कण, जिसमें उस तत्व के सभी गुण विद्यमान हों, है : R.R.B. भोपाल (C.C.) परीक्षा, 2003 (a) परमाणु (c) यौगिक (b) अणु (d) इनमें से कोई नहीं 25 / 5025. इलेक्ट्रॉन वहन करता है : D. M.R.C. परीक्षा, 2002 (a) एक यूनिट ऋणावेश (b) एक यूनिट धनावेश (c) दो यूनिट ऋणावेश (d) दो यूनिट धनावेश इलेक्ट्रॉन (Electron) Antiparticle: PositronDiscovered: J. J. Thomson (1897) Electric charge: −1 e; −1.602×10−19 CMass - 9.1×10−31 kgएक कूलॉम आवेश में इलेक्ट्रॉन : 6.25 x 1018एक इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान लगभग 8.1871014 जूल या लगभग 0.5110 MeV की ऊर्जा के अनुरूप होता है।Electrons belong to the first generation of the lepton particle family. 26 / 5026. फलों को कृत्रिम तरीके से पकाने वाली गैस है [JPSC 2011] (a ) ईथर (b) अमोनिया (c) एसिटिलीन (d) एथिलीन 27 / 5027. निम्नलिखित में से किस प्रकार के भोजन लेने से लोगों को पौष्टिक आहार मिलता है?R.R.B. बंगलौर (A.S.M.) परीक्षा, 2010 (a) सभी प्रकार के गुणों से सम्पन्न भोजन लेने से (b) अंकुरित अनाज लेने से (c) उबला हुआ भोजन खाने से (d) इनमें से कोई नहीं 28 / 5028. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि- [BPSC, 1995] (a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है । (b) हवा में नमी कम होती है । (c) तापमान ऊंचा रहता है । (d) आकाश साफ नहीं होता है । 29 / 5029. --------------एक यौगिक नहीं है। RRB Group-D 08-10-2016 (a) लेड (b) चॉक (c) हाइड्रोजन सल्फाइड (d) सल्फर डाइऑक्साइड 30 / 5030. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी श्वसन तंत्र से संबंधित नहीं है ?Delhi Police Constable (Executive ) 15.12.2020 (a) अस्थमा (b) सोरायसिस (c) इंफ्लुएंजा (d) न्यूमोनिया 31 / 5031. From the following options, identify the name of the user interface element that is found on desktops of a small blinking symbol or an arrow. RRB NTPC 3/2/2021 (Evening) (a) Icons (b) Cursor (c) Shortcut (d) Taskbar 32 / 5032. निम्नलिखित में से कौन सी एक अधातु है? RRB JE. 24-05-2019 (a) लोहा (b) एल्युमीनियम (c) जस्ता (d) नाइट्रोजन 33 / 5033. दो तत्वों की परमाणु संख्या समान है, किन्तु इनके गुण भिन्न-भिन्न हैं। ये -------- कहलाते हैं : R.R. B. मुंबई, भोपाल (A.S.M.) परीक्षा, (a) आइसोहाइट (b) आइसोथर्म (c) आइसोटोप (d) आइसोबार 34 / 5034. किस वैज्ञानिक ने पदार्थ की प्रकृति के बारे में बुनियादी सिद्धान्त प्रदान किया? RRB Group-D 16-10-2018 (Shift-II) (a) एंटोनी लेवोजियर (b) जोसेफ प्रॉउस्ट (c) डेमो क्रिट्स (d) जॉन डॉल्टन 35 / 5035. Who is the co-founder of Apple Computers? RRB NTPC 11/1/2021 (Evening) (a) Bill Gates (b) Stephen Hawking (c) Larry Page (d) Steve Jobs 36 / 5036. अपने उड़ान पथ में अवरोधकों की पहचान के लिए चमगादड़ निम्नलिखित तरंगों में से कौन-सी एक तरंग का उपयोग करते हैं ? [NDA 2014] (a) अवरक्त तरंगें (b) विद्युत् चुम्बकीय तरंगें (c) पराश्रव्य तरंगें (d) रेडियो तरंगें 37 / 5037. 'ल्यूकोपेनिया' ---------------.है- CHSL, 16.10.2020 (a) लाल रक्त कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि (b) श्वेत रक्त कोशिकाओं में असामान्य कमी (c) लाल रक्त कोशिकाओं में असामान्य कमी (d) श्वेत रक्त कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि 38 / 5038. हाइड्रॉलिक प्रेस, हाइड्रॉलिक ब्रेक, यंत्र ----------- के अनुप्रयोग है । |Mandi Supervisor 2016] (a) न्यूटन नियम (b) पृष्ठ तनाव (c) पास्कल सिद्धांत (d) अपकेन्द्री बल 39 / 5039. क्लोरीन गैस का उपयोग निम्न में से किसके निर्माण में किया जाता है- RRB ALP & Tec. (09-08-18 Shift-II) (a) बेकिंग पाउडर (b) बेकिंग सोडा (c) ब्लीचिंग पाउडर (d) धुलाई सोडा 40 / 5040. 'एपिडर्मिक' रोग संबंधित है- R.R.B. अहमदाबाद (A.S.M.) परीक्षा, 2004 (a) गला (c) त्वचा (b) कान (d) नाक 41 / 5041. बाँध में संग्रहीत पानी में कौन सी ऊर्जा होती है : RRB Group-D 26-09-2018 (Shift-I) (a) स्थितिज ऊर्जा (b) विद्युत ऊर्जा (c) गतिज ऊर्जा (d) गुरूत्वाकर्षण ऊर्जा 42 / 5042. -------------- उत्तक के प्रकार ग्रंथियाँ बनाते है? RRB Group D 28.09.2018 (a) तंत्रिका (b) एपिथिलियल (c) माँसपेशी (d) संयोजी 43 / 5043. किसके स्त्रावण में एन्जाइम होते हैं- (P.S.I., 1996) (a) लार ग्रन्थियाँ (b) सिबेशियम ग्रन्थियाँ (c) पसीने की ग्रन्थियाँ (d) लीमफ नोड 44 / 5044. कौन - सा जीव मिट्टी की उर्वरकता को बनाए रखता हैं? ...सिकंदराबाद (A.S.M.) परीक्षा, 2004 (a) चूहा (b) केंचुआ (c) फंजाई (d) बैक्टीरिया 45 / 5045. एक गैस की द्रव में विलेयता बढती है- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन) परीक्षा 2019 (a) दाब बढ़ाने पर और ताप बढ़ाने पर (b) दाब बढ़ाने पर और ताप कम करने पर (c) दाब कम करने पर और ताप कम करने पर (d) दाब कम करने पर और ताप बढ़ाने पर 46 / 5046. संतानों की भ्रूणीय अवस्था में माता के गर्भाशय के अंदर ही रक्त का थक्का बनने से मृत्यु हो जाती है। इस रोग को 'इरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस' कहा जाता है। इसका कारण है- ITI 2012, RPSC LDC 2012 (a) पिता का RH+ तथा माता का Rh + होना (b) पिता का Rh - तथा माता का Rh + होना (c) पिता का Rh - तथा माता का Rh - होना (d) पिता का Rh + तथा माता का Rh - होना 47 / 5047. किसी मिश्र धातु की एक धातु यदि मर्करी है, तो वह धातु कहलाएगी। RRB Group-D 22-10-2018 (a) अमलगम (b) कांसा (c) सोल्डर (d) पीतल 48 / 5048. रक्तचाप, लार आना तथा वमन इत्यादि अनैच्छिक क्रियाएं मस्तिष्क के किस भाग द्वारा नियंत्रित होती हैं- (महिला पर्यवेक्षक परीक्षा - 29.11.2015 (a) मध्य मस्तिष्क (b) मैडुला (c) हाइपोथैलेमस (d) प्रमस्तिष्क 49 / 5049. नेफ्रॉन किससे सम्बन्धित है ? ITI 2001 (a) यकृत (Liver ) (c) वृक्क (kidney) (b) हृदय (d) आमाशय 50 / 5050. Which key on a windows keyboard sets to full screen mode in most browsers? RRB NTPC CBT 1 30/04/2016 (Evening) (a) F11 (b) F1 (c) F7 (d) F10 Your score is Restart quiz [TABS_R id=13047]