Q.CSR गतिविधियों के तहत JHARKHAND के खिलाड़ियों और उनके खेल को विकसित करने के लिए झारखण्ड की किस कंपनी ने स्पेशल ओलंपिक भारत के साथ एमओयू किया है ?
ANS –CCL ने
-
CCL ने स्पेशल ओलंपिक भारत के साथ शुक्रवार को एमओयू किया ।
-
समझौते का मुख्य उद्देश्य
-
खिलाड़ियों और उनके खेल को विकसित करना
-
खिलाड़ियों को खेल के दौरान आनेवाली चोटों से बचाया जाए और उनके फिटनेस को बेहतर से बेहतर बनाया जाए ।
-
गरीब व वंचित वर्गों के बौद्धिक अक्षमता वाले 500 व्यक्तियों को आगामी तीन वर्षोंके लिए खेल प्रशिक्षण और सुविधा प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है , जिससे कि उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके ।
-
इस प्रोजेक्ट पर लगभग 19.68 लाख रुपये व्यय होगा ।
JHARKHAND CURRENT AFFAIRS Jharkhand current affairs |