प्रमुख योजनाएं (Schemes)

 

‘स्वनिधि से समृद्धि’ योजना

  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs – MoHUA) द्वारा शुरू की गई ‘स्वनिधि से समृद्धि’ योजना
    • MoHUA) के सचिव, श्री मनोज जोशी ने 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 126 शहरों में ‘स्वनिधि से समृद्धि (SVANidhi se Samriddhi)’ कार्यक्रम का शुभारंभकिया।
  • यह ‘पीएम स्वनिधि’ योजना का एक अतिरिक्त कार्यक्रम है. 
  • ‘पीएम स्वनिधि’ योजना(प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि) 04 जनवरी, 2021 को  लॉन्च किया गया था.
    • योजना के तहत अधिकतम 10,000 रुपये तक का लोन मिलता है

Leave a Reply