Q.अवैध टिकटिंग करने वाले दलालों एवं कलाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन उपलब्ध (Operation Uplabdh) किसने शुरू किया है ?
- हाल ही में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन उपलब्ध (Operation Uplabdh) के तहत अवैध टिकटिंग करने वाले दलालों एवं कलाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ एक अखिल भारतीय अभियान चलाया है।
Q. ऑपरेशन आहट (Operation AAHT) किसने शुरू किया है ?
- इससे पहले फरवरी 2022 में RPF द्वारा ऑपरेशन आहट (Operation AAHT) नाम से )मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के लिये अभियान शुरू किया गया था।
RPF (Railway Protection Force)
RPF का इतिहास
- वर्ष 1882 रेलवे ने रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिये अपने स्वयं के गार्ड नियुक्त किये थे।
- वर्ष 1957 में संसद के अधिनियम आरपीएफ अधिनियम, 1957 द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को एक वैधानिक बल के रूप में मान्यता मिली।
- वर्ष 1985 में RPF को भारत संघ के सशस्त्र बल के रूप में घोषित किया गया।
- रेलवे संपत्ति मामले में शामिल अपराधियों को पकड़ने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए रेलवे संपत्ति (गैर-कानूनी कब्ज़ा) अधिनियम, 1966 को लागू किया गया ।
- आरपीएफ अधिनियम, 1957 को तद्नुसार वर्ष 1985 में संसद द्वारा संशोधित किया गया था।
- Director General/RPF – Sanjay Chander