भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम(RRTS) ट्रेन NCRTC को मिलेगा

MAY 2022 CURRENT AFFAIRS

Q. भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम(RRTS) ट्रेन किसको मिलेगा 

  ?

 ANS  :  NCRTC

EXPLANATION : 

  • भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम(RRTS) ट्रेन NCRTC को मिलेगा 

  • भारत का पहला रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (Regional Rapid Transit System – RRTS) का पहला ट्रेन सेट गुजरात के सावली में एल्सटॉम (alstom) द्वारा बनाया  गया। 

  • इन ट्रेनों में हवा के घर्षण और शोर को कम करने के लिए स्वचालित प्लग इन प्रकार के दरवाजे होंगे

  • ये ट्रेने दिल्ली मेरठ कोरिडोर पर चलेगी 

  • ये अत्याधुनिक RRTS ट्रेनसेट 100 प्रतिशत मेक-इन-इंडिया है

  • National Capital Region Transport Corporation – NCRTC