MAY 2022 CURRENT AFFAIRS
Q. भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम(RRTS) ट्रेन किसको मिलेगा
?
ANS : NCRTC
EXPLANATION :
भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम(RRTS) ट्रेन NCRTC को मिलेगा
भारत का पहला रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (Regional Rapid Transit System – RRTS) का पहला ट्रेन सेट गुजरात के सावली में एल्सटॉम (alstom) द्वारा बनाया गया।
इन ट्रेनों में हवा के घर्षण और शोर को कम करने के लिए स्वचालित प्लग इन प्रकार के दरवाजे होंगे
ये ट्रेने दिल्ली मेरठ कोरिडोर पर चलेगी
ये अत्याधुनिक RRTS ट्रेनसेट 100 प्रतिशत मेक-इन-इंडिया है
National Capital Region Transport Corporation – NCRTC