Q. आंतरिक सुलाभ कब होता है ?

Q. आंतरिक सुलाभ कब होता है ?

(a) तब होते हैं जब आंतरिक व्यापार में विस्तार होता है।

(b) तब होते हैं जब किसी उद्योग में विस्तार होता है।

(c) अर्थव्यवस्था में होते हैं जैसे ही यह प्रगति करती है।

(d) फर्म को तब होते हैं जब वह अपने उत्पाद का विस्तार

करती है।

S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2015

उत्तर- (d)

आंतरिक सुलाभ फर्म को तब होते हैं जब वह अपने उत्पाद का विस्तार करती है। उत्पादन के उच्च स्तर पर, श्रम विभाजन एवं विशेषीकृत यंत्रों के अनुकूलतम उपयोग से ‘आंतरिक बचतें’ होती है। इन्हें आंतरिक इस अर्थ में कहा जाता है क्योंकि ये किसी फर्म को तभी प्राप्त होती है जब उसकी स्वयं की उत्पादन मात्रा अथवा पैमाना बढ़ता है।