पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवं शिक्षण मिशन Pandit Madan Mohan Malaviya National Mission on Teachers and Teaching

 

 ‘पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवं शिक्षण मिशन’ 

Pandit Madan Mohan Malaviya 

National Mission on Teachers and Teaching

  • 25 दिसंबर, 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में शिक्षकों और शिक्षा पर ‘पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवं शिक्षण मिशन(Pandit Madan Mohan Malaviya National Mission on Teachers and Teaching) का शुभारंभ किया गया था। 

  • इस मिशन का उद्देश्य शिक्षक का प्रशिक्षण, शिक्षक के लिये विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों की कार्य संस्कृति में सुधार के साथ शिक्षक के पेशेवर उत्कृष्टता में वृद्धि तथा शिक्षण व्यवस्था के द्वारा प्रतिभावान छात्रों में आकर्षण उत्पन्न करना है।

  • इस योजना के मद में कुल 900 करोड़ रुपये बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान रखे गये हैं। 

  • इस मिशन के अंर्तगत निम्नलिखित घटक होंगे

1. शिक्षा के लिए स्कूल (केंद्रीय विश्वविद्यालयों में)- 30 

2. अभिनवशीलता, पुरस्कार, अध्यापन संसाधन अनुदान और कार्यशाला एवं संगोष्ठी। 

3. पाठ्यक्रम पर चर्चा और शिक्षा के लिये उत्कृष्टता केंद्र – 50 

4. अकादमिक नेतृत्व और शिक्षा प्रबंधन केंद्र – 5 

5. राष्ट्रीय शिक्षा संसाधन केंद्र – 1 

6. अध्यापकों के शिक्षण के लिये अंतर-विश्वविद्यालयी केंद्र – 2 

7. पाठ्यचर्चा नवीनीकरण और सुधारों के लिये विषयगत नेटवर्क

Leave a Reply