Q. अंतरण अदायगियों का अभिप्राय है-
(a) पेंशन, बेरोजगारी राहत आदि के रूप में जनसाधारण
द्वारा प्राप्त किए गए हित-लाभ
(b) एक से दूसरे खाते में धन का अंतरण करना
(c) किसी संगठन द्वारा स्थानांतरण होने पर अपने कर्मचारियों को किया गया भुगतान
(d) एक से दूसरी पार्टी को प्रतिभूतियों का अंतरण
S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006
उत्तर- (a)
अंतरण अदायगियों का अभिप्राय सरकारी पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, सब्सिडी, राष्ट्रीय ऋण पर ब्याज आदि के रूप में भुगतान से है। ये सरकारी व्यय हैं परंतु राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं होते क्योंकि ये चालू वर्ष के दौरान उत्पादन प्रक्रिया में बिना कुछ जोड़े भुगतान किए जाते हैं।