‘ऑपरेशन सतर्क (Operation Satark) रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाया गया

 MAY 2022 CURRENT AFFAIRS

Q.’ऑपरेशन सतर्क (Operation Satark)’ किसने शुरू किया है ? 

?

ANS  : रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force – RPF)

EXPLANATION : 

‘ऑपरेशन सतर्क (Operation Satark)’ क्या है ?

  • ‘ऑपरेशन सतर्क’ 5 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force – RPF) द्वारा   चलाया गया 

  • ऑपरेशन सतर्क के तहत रेल परिवहन के माध्यम से अवैध तरीके से की जानेवाली पदार्थो  के परिवहन पर रोक लगाना था  । 

  • इन पदार्थो में  नकदी/सोना/चांदी , तंबाकू उत्पादों,अवैध शराब,नकद रुपया  आदि की जब्ती की गयी।