|| NOVEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS || ||MONTHLY CURRENT AFFAIRS 2021||

  || NOVEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS || 

||MONTHLY CURRENT AFFAIRS 2021||

  • 1 नवम्बर : विश्व शाकाहारी दिवस 

  • 2 नवम्बर : राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 

  • 5 नवम्बर, 2021 : विश्व सुनामी जागरूकता दिवस

  • 7 नवम्बर, 2021 : राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस 

  • 8 नवम्बर : विश्व शहरीकरण दिवस

  • 9 नवम्बर : राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस

  • 10 नवम्बर, 2021 : शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस

  • 11 नवम्बर : राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

  • 11 नवम्बर, 2021 : ‘बिरसा मुंडा’ (जनजातीय गौरव दिवस )

  • 12 नवम्बर : विश्व निमोनिया दिवस 

  • 13 नवम्बर  : विश्व दयालुता दिवस 

  • 14 नवम्बर, 2021  : विश्व मधुमेह दिवस 

  • 16 नवम्बर, 2021 

    • अंतर्राष्ट्रीय एक सहिष्णुता दिवस

    • राष्ट्रीय प्रेस दिवस

    • राष्ट्र का पहला ऑडिट दिवस 

  • 17 नवम्बर, 2021 

    • विश्व COPD दिवस

    • राष्ट्रीय मिर्गी दिवस 

  • 18 नवम्बर  : प्राकृतिक चिकित्सा दिवस 

  • 19 नवम्बर: विश्व शौचालय दिवस

  • 20 नवम्बर, 2021 : विश्व बाल दिवस

  • 25 नवम्बर, 2021 

  • महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 

  • 27 नवम्बर  : राष्ट्रीय अंगदान दिवस


  • 1 नवम्बर, 2021 को ‘फर्स्ट मिस इंडिया 2021’ का खिताब किसने जीता है – पर्ल अग्रवाल 

  • 1 नवम्बर, 2021 को ‘COP-26’ जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है – ग्लासगो (स्कॉटलैंड, ब्रिटेन

  • 1 नवम्बर, 2021 को मध्य प्रदेश, कर्नाटक और किस राज्य ने अपना स्थापना दिवस मनाया है – हरियाणा 

  • 1 नवम्बर, 2021 को जारी ‘पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2021’ में कौन शीर्ष पर रहा है – केरल 

  • 1 नवम्बर, 2021 को ‘एजुथाचन पुरस्कार’ किसे मिला है – पी. वलसाला 

  • 1 नवम्बर, 2021 को दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन बन गई है – माइक्रोसॉफ्ट 

  • 1 नवम्बर, 2021 को किस झील को अपना पहला ओपन एयर फ्लोटिंग थिएटर मिला है – डल झील 

  • 2 नवम्बर, 2021 को जारी 73वां सूचना एवं जन संपर्क दिवस कहाँ  मनाया गया – मणिपुर 

  • 2 नवम्बर, 2021 को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का ‘वर्ड ऑफ द ईयर 31 2021’ कौन-सा शब्द बना है – वैक्स (2020-आत्मनिर्भरता)

  •  2 नवम्बर, 2021 को किस राज्य ने बेरोजगारी भत्ता की पात्रता के लिए 90 दिन की इंटर्नशिप अनिवार्य की है – राजस्थान 

  • 3 नवम्बर, 2021 को ‘विश्व बधिर जूडो चैम्पियनशिप’ किस देश में हा संपन्न हुई है – फ्रांस  3 नवम्बर, 2021 को बहुपक्षीय युद्ध अभ्यास ‘ब्लू फ्लैग 2021’ किस देश में संपन्न हुआ है – इजराइल के ओवडा एयरबेस में 

  • 3 नवम्बर, 2021 को ‘5वां रूजना जोरा शतरंज टूर्नामेंट’ किसने जीता है – पी इनियान 

  • 3 नवम्बर, 2021 को Covid-19 के ‘नोवावैक्स’ टीके को मान्यता देने वाला पहला देश कौन बना है – इंडोनेशिया 

  • 4 नवम्बर, 2021 को किस देश ने विदेशी मुद्राओं के उपयोग पर प्रतिबंध – लगाने की घोषणा की है – अफगानिस्तान

  • 4 नवम्बर, 2021 को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने किस देश के राष्ट्रपति चुनाव की देखरेख की है – उज्बेकिस्तान 

  • नवम्बर, 2021 को भारत और किस देश ने सौर ऊर्जा ग्रिड का अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क लांच किया है – यूके 

  • 4 नवम्बर, 2021 को किस देश के लेखक ‘डेमन गलगुट’ ने बकर पुरस्कार-2021 जीता है – दक्षिण अफ्रीका (पुस्तक-द प्रॉमिस) 

  • 4 नवम्बर, 2021 को कहाँ में जनजातियों की संस्कृति की रक्षा के लिए . 29 संग्रहालयों का उद्घाटन हुआ है – मणिपुर 

  • 4 नवम्बर, 2021 को जारी ‘ICC T-20 बल्लेबाजी रैंकिंग’ में कौन शीर्ष पर रहा है – बाबर आजम 

  • 4 नवम्बर, 2021 को किस मिशन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है – राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन 

  • 4 नवम्बर, 2021 को किस देश ने 5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए फाइजर टीके को मंजूरी दी है – अमेरिका 

  • 4 नवम्बर, 2021 को किस देश के उत्तर और दक्षिण द्वीपों को अलग करने वाला कुक जलडमरूमध्य चर्चा में रहा है – न्यूजीलैंड 

  • 4 नवम्बर, 2021 को किस देश ने ‘वन ग्लोबल वियतनाम शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी की है – फ्रांस 

  • 4 नवम्बर, 2021 को किस देश ने दुनिया का पहला पृथ्वी विज्ञान उपग्रह ‘गुआंगमु’ लांच किया है – चीन 

  • 4 नवम्बर, 2021 को किस राज्य ने दो नई योजनाएँ ‘जनसेवक’ और ‘जनस्पंदन’ शुरू की है – कर्नाटक 

  • 4 नवम्बर, 2021 को किस राज्य के ‘कुमाऊं च्युरा तेल’ को GI टैग मिला है – उत्तराखंड

  • 4 नवम्बर, 2021 को केदारनाथ धाम में प्रसिद्ध गुरु ‘आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किसने किया है – नरेंद्र मोदी 

  • 4 नवम्बर, 2021 को अमेरिकी राज्य जॉजिर्या ने किस भारतीय भाषा को राज्योत्सव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है – कन्नड़ 

  • 4 नवम्बर, 2021 को पुरुषों की बॉक्सिंग विश्व चैम्पियनशिप में आकाश कुमार ने कौन-सा पदक जीता है – कांस्य 

  • 4 नवम्बर, 2021 को किस देश की संसद ने दिवाली को राष्ट्रीय अवकाश – घोषित करने के लिए विधेयक पेश किया है – अमेरिका

  • 6 नवम्बर, 2021 के सूचनानुसार 100 साल पहले काशी के मंदिर से चोरी हुई माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति को किस देश से वापस लाया जाएगा – कनाडा

  • 6 नवम्बर, 2021 को ‘नेल्सन मंडेला नोबेल शांति पुरस्कार 2021’ किसने जीता है – अजय शर्मा 

  • 6 नवम्बर, 2021 को किस राज्य सरकार ने ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ शुरू की है – दिल्ली 

  • 6 नवम्बर, 2021 को मनु भाकर और जवाद फोरोफी ने प्रेसिडेंट्स कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा कौन-सा पदक जीता – स्वर्ण 

  • 6 नवम्बर, 2021 को ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने है – उन्मुक्त चंदा 

  • 7 नवम्बर, 2021 को सीएस वेंकटकृष्णन को किस बैंक का CEO नियुक्त किया गया है – बार्कलेज 

  • 7 नवम्बर, 2021 को किस देश की खिलाड़ी सारा टेलर पुरुषों की फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम की पहली महिला कोच बनी है – इंग्लैंड 

  • 7 नवम्बर, 2021 को जारी QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है – सिंगापुर यूनिवर्सिटी 

  • 8 नवम्बर, 2021 को किस बैंक ने पेंशन भोगियों के लिए विडियो लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा शुरू की है – SBI 

  • 8 नवम्बर, 2021 को नोवाक जोकोविच ने कहाँ में 37वां मास्टर्स खिताब जीता है – फ्रांस

  • 8 नवम्बर, 2021 के घोषणनुसार किसे 2020 का तेनजिंग नॉर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा – प्रियंका मोहित 

  • 8 नवम्बर, 2021 को किस राज्य से देश का पहला बांस से बना क्रिकेट – बैट और स्टंप विकसित किया है – त्रिपुरा

  • 8 नवम्बर, 2021 को भारत के 71वें ग्रैंडमास्टर कौन बने – संकल्प गुप्ता 

  • 8 नवम्बर, 2021 को मैक्सिको सिटी ग्रांड प्रिक्स किसने जीता है – मैक्स वर्टप्पन (दूसरा स्थान-लुईस हैमिल्टन) 

  • 8 नवम्बर, 2021 को 400 टी-20 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज कौन बने हैं – राशिद खान (अफगानिस्तान

  • 8 नवम्बर, 2021 को प्रथम खेलो इंडिया तीरंदाजी टूर्नामेंट का उद्घाटन कहाँ हुआ है – सोनीपत

  • 8 नवम्बर, 2021 को अंतरिक्ष में चलने वाली पहली चीनी महिला कौन बनी है – वांग यापिंग

  • 9 नवम्बर, 2021 को किस राज्य ने अपना स्थापना दिवस मनाया – उत्तराखंड 

  • 9 नवम्बर, 2021 को भारत के पहले ‘ओपन एयर रूफटॉप ड्राइव इन मूवी थियेटर’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है – मुम्बई 

  • 9 नवम्बर, 2021 को भारत के 72वें ग्रैंडमास्टर कौन बने है – मित्रभा गुहा (कोलकाता

  • 9 नवम्बर को PTC इंडिया के नए CMD कौन बने – राजीव कुमार मिश्रा 

  • 9 नवम्बर, 2021 को WTT कन्टेंडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट किसने जीता है – मोनिका बत्रा एवं अर्चना कामथ 

  • 9 नवम्बर, 2021 के सूचनानुसार पहली राष्ट्रीय योगासन चैम्पियनशिप कहाँ आयोजित की जायेगी – भुवनेश्वर 

  • 9 नवम्बर, 2021 को किस राज्य ने ‘श्रमिक मित्र योजना’ शुरू की- दिल्ली

  • 10 नवम्बर, 2020 आदिवासियों के लिए एक नए जैव प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन कहाँ हुआ है – अरूणाचल प्रदेश 

  • 10 नवम्बर, 2021 को कौन-सा शहर ‘रचनात्मक शह नेटवर्क’ में शामिल हुआ है – श्रीनगर 

  • 10 नवम्बर, 2021 को जारी ‘ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021’ में कौन शीर्ष पर रहा है – नॉर्वे ( भारत का स्थान-18वाँ) 

  • 10 नवम्बर, 2021 को टिश्यू कल्चर आधारित बीज आलू नियमों को मंजूरी देने वाला पहला भारतीय राज्य कौन बना है – पंजाब 

  • 11 नवम्बर, 2021 को किस राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा पहल ‘रक्षक’ शुरू की है – ओडिशा 

  • 11 नवम्बर, 2021 को जारी ‘जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2021’ में भारत कौन-से स्थान पर रहा है – 10वें 

  • 11 नवम्बर, 2021 को देश की सबसे धनी स्व-निर्मित महिला कौन बनी है – फाल्गुनी नायर 

  • 11 नवम्बर, 2021 को कौन-सा देश 101वाँ सदस्य के रूप में ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ में शामिल हुआ है – अमेरिका 

  • 11 नवम्बर, 2021 को भारतीय नौसेना को किस प्रोजेकट के तहत चौथी स्कोर्पियन पनडुब्बी ‘वेला’ मिली है – प्रोजेक्ट 75

  • 12 नवम्बर, 2021 को भारत की पहली राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन कहाँ किया गया है – भुवनेश्वर 

  • 12 नवम्बर, 2021 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहाँ में 32वें हुनर हाट का उद्घाटन किया है – लखनऊ 

  • 12 नवम्बर, 2021 को सबसे तेज 2500 T-20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने है – बाबर आजम (पाकिस्तान) का 

  • 13 नवम्बर, 2021 को ‘UN-WFP’ के सद्भावना राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – डेनियल ब्रहला 

  • 13 नवम्बर, 2021 को किस मंत्रालय ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ ऐप लांच की है – संस्कृति मंत्रालय 

  • 13 नवम्बर, 2021 को चर्चित ‘हसे कला (Hase Art)’ का संबंध किस राज्य से है – कर्नाटक 

  • 14 नवम्बर, 2021 को किस राज्य की विधान सभा ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है – पंजाब

  • 14 नवम्बर, 2021 को लंदन की किस प्रसिद्ध नदी में स्वास्थ्य जांच के के दौरान सीहॉर्स, सील, ईल और शार्क पायी गयी है – टेम्स नदी

  • 14 नवम्बर, 2021 को टी-20 में शून्य रन देने वाले पहले गेंदबाज कौन बने है – अक्षय कर्णवार 

  • 14 नवम्बर, 2021 को हरदीप सिंह पुरी ने कहाँ में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण किया है – हिसार (हरियाणा

  • 14 नवम्बर, 2021 को किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ‘सेफ स्त्री (Safe Stree)’ और ‘माई कानून (My Kanoon)’ नाम से दो साइबर सुरक्षा अभियान शुरू किये है – इन्स्टाग्राम 

  • 14 नवम्बर, 2021 को किस देश के राजदूत ‘गुयेन होंगे थाओ’ को अंतर्राष्ट्रीय विधि आयोग के लिए फिर से चुना गया है – वितयनाम

  • 15 नवम्बर, 2021 को ‘जौलजीबी’ के व्यापार मेले का उद्घाटन कहाँ किया गया है – उत्तराखंड 

  • 15 नवम्बर, 2021 को किस देश ने अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता र है – ऑस्ट्रेलिया (न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर)

  • 15 नवम्बर, 2021 को नई दिल्ली में रक्षा अध्ययन संस्थान का नाम किसके नाम पर रखा गया है – मनोहर पार्रिकर 

  • 15 नवम्बर, 2021 को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया – झारखंड 

  • 15 नवम्बर, 2021 को 44वों ‘वांगला उत्सव’ कहाँ शुरू हुआ – मेघालय 

  • 15 नवम्बर, 2021 को भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास EX SHAKTI शुरू हुआ है – फ्रांस 

  • 16 नवम्बर, 2021 को किस राज्य सरकार ने ‘पक्के घोषणा’ को अपनाया है – अरुणाचल प्रदेश 

  • 16 नवम्बर, 2021 को भारत के पहले घास संरक्षण क्षेत्र का उद्घाटन कहाँ में किया गया – रानीखेत, उत्तराखंड 

  • 16 नवम्बर, 2021 को कहाँ में 341 किमी. लंबी पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन हुआ – उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में 

  • 16 नवम्बर, 2021 को किन दो देशों के बीच त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास SITMAX-21 आयोजित किया गया – भारत, सिंगापुर और थाईलैंड 

  • 16 नवम्बर, 2021 को 44वां वांगला उत्सव कहाँ में मनाया गया – मेघालय 

  • 16 नवम्बर, 2021 को किस राज्य सरकार ने राज्य तितली के रूप में ‘कैसर-ए-हिन्द’ को मंजूरी दी है – अरूणाचल प्रदेश 

  • 16 नवम्बर, 2021 को भारत का पहला खाद्य सुरक्षा संग्रहालय कहाँ खुला कता है – तंजावुरानी 

  • 16 नवम्बर, 2021 को किस देश के क्रिकेटर ‘उस्मान शिनवारी’ ने टेस्ट क्रिकेट से संयास की घोषणा की है – पाकिस्तान 

  • 16 नवम्बर, 2021 को संयुक्त राष्ट्र ने भारत में किसे रेजिडेंट को ऑर्डिनेटर नियुक्त किया है – शोम्बी शार्प 

  • 16 नवम्बर, 2021 को किस देश ने सबसे अमीर देशों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है – चीन 

  • 16 नवम्बर, 2021 को किसने दुनिया का पहला मर्चेट शेयर होल्डिंग  प्रोग्राम लांच किया है – भारत पे का 

  • 17 नवम्बर, 2021 को किस राज्य का ‘पोचमपल्ली गाँव’ सबसे अच्छे पर्यटन गाँव के रूप में चुना गया है – तेलंगाना 

  • 17 नवम्बर, 2021 को ‘वैश्विक रिश्वतखोरी जोखिम सूची’ में कौन शीर्ष पर रहा है – डेनमार्क 

  • 17 नवम्बर, 2021 को भारतीय रेलवे ने कहाँ में पहले ‘पॉड होटल’ का का उद्घाटन किया है – मुम्बई 

  • 17 नवम्बर, 2021 को दिल्ली में TRIFED आदि महोत्सव का उद्घाटन किसने किया 

  • 17 नवम्बर, 2021 को किस बैंक ने ‘मुह बंद रखो’ अभियान का दूसरा are संस्करण लांच किया है – HDFC बैंक 

  • 17 नवम्बर, 2021 को किस भाषा की फिल्म कूझंगल को IFFI 2021 of में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है – तमिल 

  • 17 नवम्बर, 2021 को किस राज्य सरकार ने ‘दुआरे राशन (घर पर | राशन) योजना’ शुरू की है – पश्चिम बंगाल  

  • 18 नवम्बर, 2021 के सूचनानुसार किस देश ने भारत को ‘S-400 एयर डिफेंस सिस्टम’ की सप्लाई शुरू कर दी है – रूस 

  • 18 नवम्बर, 2021 को कर्नाटक सरकार ने किस एक्टर को मरणोपरांत ‘कर्नाटक रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया है – पुनीत राजकुमार 

  • 18 नवम्बर, 2021 को किस मंत्रालय ने टेक नीव @75 का उदघाटन किया है – विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय 

  • 18 नवम्बर, 2021 को पीयूष गोयल ने कहाँ भारत का पहला डिजिटल खाद्य संग्रहालय लांच किया है – तमिलनाडु 

  • 18 नवम्बर, 2021 को कहाँ में ‘कलपथी रथ महोत्सव’ मनाया गया – केरल 

  • 19 नवम्बर, 2021 के सूचनानुसार ICC अंडर 19 पुरुष वर्ल्डकप के 14वें संस्करण की मेजबानी कौन करेगा – वेस्टइंडीज का 

  • 19 नवम्बर, 2021 को किस देश के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट का के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है – दक्षिण अफ्रीका 

  • 19 नवम्बर, 2021 को पश्चिम नौसेना कमान ने कहाँ में अभ्यास ‘प्रस्थान’ का आयोजन किया है – मुम्बई 

  • 19 नवम्बर, 2021 को उत्तर प्रदेश के पहले वायु प्रदूषण रोधी टावर का उद्घाटन कहाँ किया गया है – नोएडा 

  • 19 नवम्बर, 2021 को किस राज्य का ‘डांग’ शत प्रतिशत जैविक खेती करने वाला जिला बना है – गुजरात 

  • 19 नवम्बर, 2021 को वियना टेनिस ओपन 2021 किसने जीता है – अलेक्जेंडर ज्वेरेव 

  • 19 नवम्बर, 2021 को ‘अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन’ कहाँ आयोजित – की गयी है – प्रयागराज 

  • 20 नवम्बर, 2021 को आयी वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार प्रेषण का – दनिया का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता कौन बना है – भारत

  • 20 नवम्बर, 2021 को किस देश ने एंट्री सैटेलाइट मिसाइल ‘DA- ASAT’ का सफल परीक्षण किया है – रूस

  • 20 नवम्बर, 2021 को किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बच्चों के लिए बाल-नीति 2021 का शुभारंभ किया है – तमिलनाडु के 

  • 20 नवम्बर, 2021 को फास्टैग का उपयोग कर ईंधन भुगतान के लिए IDFC फर्स्ट बैंक ने किसके साथ साझेदारी की है – HPCL

  • 20 नवम्बर, 2021 को कहाँ भारत की पहली 3-D नेत्र शल्य चिक्त्सिा सुविधा का उद्घाटन हुआ है – चेन्नई 

  • 20 नवम्बर, 2021 को आयोजित एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते है – सात 

  • 20 नवम्बर, 2021 को किसे अपने उपन्यास के लिए मणिपुर राज्य पुरस्कार मिला है – बेरिल थंगा 

  • 20 नवम्बर, 2021 को जारी ‘IPF स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स 2021’ में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा है – आंध प्रदेश का 

  • 20 नवम्बर, 2021 को किस शहर ने भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता है – इंदौर 

  • 21 नवम्बर, 2021 को FCI की अत्याधुनिक प्रयोगशाला का उद्घाटन कहाँ हुआ है – गुरूग्राम 

  • 21 नवम्बर, 2021 को 2016 के बाद पहले जनजातीय राष्ट्र के शिखर सम्मेलन की मेजबानी किसने की है – अमेरिका 

  • 21 नवम्बर, 2021 को किस मंत्रालय ने आजादी के अमृत महोत्सव के लिए एकीकृत मोबाइल एप लांच किया है – संस्कृति मंत्रालय 

  • 21 नवम्बर, 2021 को हिंद महासागर रिम एसोसिएशन की मंत्रिपरिषद् की बैठक कहाँ आयोजित की गयी – ढाका 

  • 22 नवम्बर, 2021 को दो वर्ष के अंतराल के बाद ‘बूंदी उत्सव’ कहाँ अ शुरू हुआ है – राजस्थान 

  • 22 नवम्बर, 2021 को किस संस्था को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है – प्रथम (PRATHAM) एनजीओ 

  • 22 नवम्बर, 2021 को दिल्ली सरकार ने कब तक ‘यमुना नदी’ को पूरी तरह साफ करने का संकल्प लिया है – 2025 

  • 22 नवम्बर, 2021 को कतर ग्रांड प्रिक्स किसने जीता है – लुईस हैमिल्टन 

  • 22 नवम्बर, 2021 को गृह मंत्री अमित शाह ने कहाँ गैदिनल्यू आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय की नींव रखी है – मणिपुर 

  • 22 नवम्बर, 2021 को किसने फिक्शन के लिए 2021 का राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार जीता है – जेसन मोट 

  • 22 नवम्बर, 2021 को इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट किसने जीता है – कैंटो मोमोटा 

  • 22 नवम्बर, 2021 को किस राज्य के बालासोर जिले को सर्वश्रेष्ठ समुद्री जिले के रूप में सम्मानित किया गया है – ओडिशा 

  • 22 नवम्बर, 2021 को गृह मंत्रालय द्वारा किस पुलिस स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन का दर्जा दिया गया है – दिल्ली सदर बाजार 

  • 23 नवम्बर, 2021 को किस राज्य सरकार ने तीन राजधानी वाले कानून को निरस्त करने की घोषणा की है – आंध्र प्रदेश 

  • 23 नवम्बर, 2021 को किस राज्य के ‘पातालपानी रेलवे स्टेशन’ का नाम बदला गया है – मध्य प्रदेश 

  • 23 नवम्बर, 2021 को किसने ‘भारत गौरव ट्रेनें’ शुरू करने की घोषणा की है – अश्वनी वैष्णव (रेल मंत्री) 

  • 23 नवम्बर, 2021 को किस देश ने दुनिया का पहला ‘बिटकॉइन सिटी’ बनाने की घोषणा की है – अल सल्वाडोर 

  • 23 नवम्बर, 2021 को किसे टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुना गया है – अनीता देसाई 

  • 23 नवम्बर, 2021 को किस राज्य में ‘बोइता बंदना महोत्सव’ मनाया गया – ओडिशा 

  • 23 नवम्बर, 2021 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 किसने जीती है – तमिलनाडु 

  • 24 नवम्बर, 2021 को लाचिस दिवस कहाँ में मनाया गया – असम 

  • 24 नवम्बर, 2021 को दुनिया का सबसे व्यवस्थित महत्वपूर्ण बैंक’ कौन-सा बना है – जेपी मॉर्गन चेस 

  • 24 नवम्बर, 2021 को जारी अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2021 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब किसने जीता है – डेविड टेनेंट जनरल

  • 24 नवम्बर, 2021 को किसने जम्मू-कश्मीर बैंक की ‘तेजस्विनी और हौसला योजनाओं’ की शुरूआत की है – निर्मला सीतारमण 

  • 24 नवम्बर, 2021 को किस राज्य के मंत्रिमंडल ने ‘नई खेल नीति’ को मंजूरी दी है – उत्तराखंड 

  • 24 नवम्बर, 2021 को किस बैंक ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘ट्रेड इमर्ज’ लांच किया है – आईसीआईसीआई बैंक की 

  • 24 नवम्बर, 2021 को हाइड्रोजन ऊर्जा पर पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ हुआ है – नई दिल्ली 

  • 24 नवम्बर, 2021 को किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘इलेक्ट्रोनिक्स नीति 2021’ को मंजूरी दी है – ओडिशा

  • 2025 एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी कौन करेगा – उज्बेकिस्तान 

  • 24 नवम्बर, 2021 को L&T ने डेटा सेंटर बनाने के लिए किस राज्य । सरकार के साथ समझौता किया है – तमिलनाडु

  • 25 नवम्बर, 2021 को किसने दुनिया का पहला ‘DART मिशन’ लांच का किया है – NASA

  • 25 नवम्बर, 2021 को भारत, मालदीव और किस देश ने द्विवार्षिक त्रिपक्षीय अभ्यास ‘दोस्ती’ आयोजित किया है – श्रीलंका 

  • 25 नवम्बर, 2021 को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर’ कौन बना – लाहौर

  • 25 नवम्बर, 2021 को नीति आयोग के उद्घाटन SDG शहरी सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है – शिमला 

  • 25 नवम्बर, 2021 को कोलिन्स डिक्शनरी ने किसे अपना 2021 का वर्ड ऑफ द ईयर बनाया है – NFT (वर्ड ऑफ द इयर 2020-Lockdown) 

  • 25 नवम्बर, 2021 को ‘मैग्डेलेना एंडरसन’ किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है, – स्वीडन

  • 26 नवम्बर, 2021 को किसने ‘राष्ट्रीय नेत्रहीन क्रिकेट टूर्नामेंट’ जीता है – आंध्र प्रदेश 

  • 26 नवम्बर, 2021 को UPI लेनदेन के लिए किस बैंक ने Amazon Pay के साथ साझेदारी की है – यस बैंक 

  • 26 नवम्बर, 2021 को 13वें ASEM शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है – एम वेंकैया नायडू 

  • 26 नवम्बर, 2021 को भारतीय वायुसेना के किस देश से दो ‘मिराज 2000 लड़ाकू विमान’ प्राप्त किये हैं – फ्रांस 

  • 26 नवम्बर, 2021 को जारी रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य के 50% आबादी बहुआयामी रूप से गरीब है – बिहार 

  • 26 नवम्बर, 2021 को टाइम मैग्जीन इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है – डीसी सिंघानिया 

  • 27 नवम्बर, 2021 को चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल कहाँ शुरू हुआ- शिलांग 

  • 27 नवम्बर, 2021 को ‘दक्षिण शक्ति’ सैन्य अभ्यास कहाँ आयोजित हुआ है – जैसलमेर 

  • 28 नवम्बर, 2021 को किस राज्य में भारत का पहला ‘घास संरक्षण क्षेत्र’ विकसत किया गया है – उत्तराखंड 

  • 28 नवम्बर, 2021 को रक्षा अधिग्रहण परिषद् ने किस देश के साथ AK203 राइफलों के बड़े पैमाने पर उत्पादन को मंजूरी दी है – रूस 

  • 28 नवम्बर, 2021 को RBI ने किस राज्य की ‘मलकापुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक’ पर प्रतिबंध लगा दिया है – महाराष्ट्र 

  • 28 नवम्बर, 2021 को किसे इटली में ‘नाइट ऑफ पार्ट गुल्फा’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है – सोहन रॉय 

  • 27 नवम्बर, 2021 को किस राज्य सरकार ने भारत की पहली साइबर तहसील बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है – मध्य प्रदेश 

  • 29 नवम्बर, 2021 को भारतीय रेलवे कहाँ में दुनिया का सबसे ऊँचा सेतुबांध बना रहा है – मणिपुर 

  • 28 नवम्बर, 2021 को किस भौतिकविद् द्वारा लिखी गयी सह लिखित सापेक्षता सिद्धांत पांडुलिपि 13 मिलियन डॉलर में बिकी है – अलबर्ट आइंस्टीन 

  • 29 नवम्बर, 2021 को किस राज्य सरकार ने मिंटों हॉल का नाम बदल दिया है – मध्य प्रदेश 

  • 29 नवम्बर, 2021 को भारत और किस देश ने महिला शोधकर्ताओं के पुल लिए WISER कार्यक्रम शुरू किया है – जर्मनी 

  • 29 नवम्बर, 2021 को किस राज्य सरकार ने राज्य में साइबर तहसील बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है – मध्य प्रदेश 

  • 29 नवम्बर, 2021 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 वैरिएंट B.1.1529 को किस रूप में वर्गीकृत किया है – Omicron 

  • 29 नवम्बर 2021 को किसने अपना नया संचार उपग्रह Zhongxing-1D लांच किया है – चीन 

  • 29 नवम्बर 2021 को किस देश की फिल्म रिंग वाइंडिंग ने IFFI में गोल्ड पीकॉक अवार्ड जीता है – जापान 

  • 29 नवम्बर, 2021 को किस राज्य की विधान सभा ने मूवी टिकिटों की ऑनलाइन बिक्री के लिए विधेयक पारित किया है – आंध्र प्रदेश 

  • 30 नवम्बर, 2021 को मरियम-वेबस्टर डिक्शनरी ने किस शब्द को ‘वर्ड ऑफ द ईयर 2021’ घोषित किया है – वैक्सीन

  • 30 नवम्बर, 2021 को स्काईरूट ने भारत के पहले निजी तौर पर निर्मित किस क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है – धवन-1 

  • 30 नवम्बर, 2021 को भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है – हर्षवंती बिष्ट 

  • 30 नवम्बर 2021 को किस राज्य की आदिवासी महिला मतिल्दा कुल्लू को फोर्ब्स ने ताकतवर महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है – ओडिशा 

  • 30 नवम्बर 2021 को कौन-सा देश यूनाइटेड किंगडम से अलग होकर पूरी तरह गणतांत्रिक देश बन गया है – बारबाडोस 

  • 30 नवम्बर 2021 को किस देश की फिल्म निर्देशक नाओमी कावासे UNESCO की गुडिविल अम्बेसडर बनी हैं – जापान 

  • 30 नवम्बर 2021 को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहला अहरबल महोत्सव कहाँ आयोजित हुआ है – जम्मू-कश्मीर 

  • 30 नवम्बर 2021 को किसने सातवीं बार पुरुषों का बैलन डी’ऑर जीता है – लियोनेल मेस्सी 

  • 30 नवम्बर 2021 को मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैम्पियनशिप 2021

Leave a Reply