राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम National Program for Prevention and Control of Deafness(NPPCD)

      राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम 

      National Program for Prevention and Control of Deafness(NPPCD)

      स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने वर्ष 2006-07 (जनवरी 2007) में 25 जिलों को शामिल करते हुए प्रायोगिक आधार पर राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम (National Program for Prevention and Control of Deafness-NPPCD) शुरू किया गया था ।

      • एनएसएसओ सर्वेक्षण के अनुसार वर्तमान में बधिरता से ग्रस्त रोगियों की वर्तमान संख्या प्रति एक लाख जनसंख्या पर 291 व्यक्तियों की है और डब्ल्यूएचओ अनुमानों के अनुसार भारत के 63 मिलियन व्यक्ति पहले ही अपंगता से ग्रस्त हैं।

      निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ कार्यक्रम आरम्भ किया गया था: 

      1. रोग अथवा चोट के कारण होने वाली परिहार्य बधिरता की रोकथाम करना 

      2. श्रव्य हानि एवं बहरेपन के लिए उत्तरदायी कर्ण समस्याओं की शुरू में ही पहचान,

       निदान एवं उपचार, 

      3. बहरेपन से पीडित सभी आयु वर्गों के व्यक्तियों का चिकित्सीय रूप से पुनर्वास करना, 

      4. बहरेपन वाले व्यक्तियों के लिए पुनर्वास कार्यक्रम की निरंतरता के लिए मौजूदा अंतर-क्षेत्रीय संयोजनों को सुदृढ़ करना और 

      5. उपस्कर एवं सामग्री तथा प्रशिक्षण कार्मिकों के लिए सहायता की प्रदानगी के जरिए कर्ण परिचर्या सेवाओं के लिए संस्थागत क्षमता को विकसित करना।

      Leave a Reply