भारत के प्रसिद्ध पखावज वादक

 JHARKHAND GK FOR JPSC/ JSSC

Q.पखावज वादन के कलाकार हैं-

(a) श्रवण कुमार 

(b) प्रीति सिन्हा 

(c) (a) एवं (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (c) (a) एवं (b) दोनों

EXPLANATION : 

पखावज

  • पखावज एक अनवद्ध वाद्ययंत्र ,थाप यंत्र है ,जिन्हें पीटकर बजाया जाता है
  • यह उत्तर-भारतीय शैली का ढ़ोलक (ड्रम) है। 
  • तबले की उत्पत्ति इसी यंत्र से हुई है। 

भारत के प्रसिद्ध पखावज वादक (पखावज बजाने वाले लोग )

  • अमीर खुसरो
  • पंडित मदन मोहन
  • पंडित भोलानाथ पाठक
  • पंडित अमरनाथ मिश्र
  • पंडित रमा कांत पाठक
  • श्रवण कुमार
  • प्रीति सिन्हा

Leave a Reply