राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (National Maritime Heritage Complex)

 राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर

(National Maritime Heritage Complex)

  • भारत के समृद्ध समुद्री इतिहास का प्रदर्शन करने के लिए लोथल (गुजरात) में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर(National Maritime Heritage Complex) का निर्माण किया जाएगा जिसकी कुल लागत 3,500 करोड़ रुपये की है। 
  • इस परिसर के पहले चरण को मार्च, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्‍य है
  • NMHC परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रखी गई थी। 

Leave a Reply