भारत सरकार ने भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में अत्यधिक NPA के समाधान के लिये बैंकों से ‘stressed assets’ हासिल करने और फिर उन्हें बाज़ार में बेचने हेतु दो नई संस्थाओं की स्थापना की है।
- NARCL – National Asset Reconstruction Company Ltd
- IDRCL – India Debt Resolution Company Limited
National Asset Reconstruction Company Ltd. (NARCL)
- नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) को जुलाई 2021 में वाणिज्यिक बैंकों की तनावग्रस्त संपत्तियों के निपटान में मदद करने के लिए गठन किया गया था।
- NARCL एक नई बैड बैंक संरचना का हिस्सा है, जिसकी घोषणा बजट 2021 में की गई थी।
- NARCL विभिन्न चरणों में विभिन्न वाणिज्यिक बैंकों से लगभग 2 लाख करोड़ रुपए की दबाव वाली संपत्ति का अधिग्रहण करेगी।
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB) NARCL में 51% स्वामित्व बनाए रखेंगे।
IDRCL- India Debt Resolution Company Limited
- IDRCL बाज़ार में तनावग्रस्त संपत्तियों को बेचने की कोशिश करेगी।
- IDRCL में PSB और सार्वजनिक वित्तीय संस्थान (FI) की अधिकतम 49% हिस्सेदारी होगी। शेष 51% हिस्सेदारी निजी क्षेत्र के ऋणदाताओं के पास होगी।
- NARCL-IDRCL संरचना एक नई ‘बैड बैंक’ संरचना है। जिसकी घोषणा बजट 2021 में की गई थी।