नासिक चैत्य (Nasik Chaitya)
महाराष्ट्र के नासिक में स्थित यह चैत्य भद्रपालक द्वारा निर्मित है।
इस चैत्य को ‘पांडुलेण’ भी कहा जाता है।
चैत्य का मुख्य मंडप दोमंज़िला है।
निचली मंज़िल में मुख्य प्रवेश द्वार तथा ऊपरी मंज़िल में गवाक्ष निर्मित है।
चैत्य में स्तंभ इकहरे तथा लंबे हैं।